एक महिला सहित चार गिरफ्तार, अवैध रूप से रखी 510 ग्राम अफीम जप्‍त

Four arrested including a woman, illegally kept 510 grams of opium confiscated
Four arrested including a woman, illegally kept 510 grams of opium confiscated

बीकानेर, (समाचारसेवा)। एक महिला सहित चार गिरफ्तार, अवैध रूप से रखी 510 ग्राम अफीम जप्‍त, छतरगढ थाना पुलिस ने अवैध रूप से अपने पास 510 ग्राम अफीम रखने के आरोप में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई रविवार 7 नवंबर को शाम लगभग सात बजे छतरगढ में बीकानेर की ओर से आती कार को रोककर पूछताछ के दौरान की गई।

पुलिस ने इस मामले में पंजाब में नवांशहर जिले की निवासी 19 साल की अंबिका अग्निहोत्री पुत्री जसवंतराय, बीकानेर के खाजूवाला में चक 22केवाईडी निवासी 21 साल के अक्षय बिश्‍नोई पुत्र रामप्रताप, बीकानेर में व्‍यास कॉलोनी थाना निवासी 21 वर्षीय विकास बिश्‍नोई पुत्र सुनीलकुमार तथा चक 14बीडी निवासी 23 साल के राजेश जाट पुत्र नारायणराम को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एडं साइकोट्रोपिक सब्सटांस एक्ट (एनडीपीएस) तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। यह कार्रवाई आईजी बीकानेर प्रफुल कुमार, एसपी योगेश यादव द्वारा अवैध नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार में एएसपी ग्रामीण्‍ सुनील कुमार, सीओ खाजूवाला अंजुम कायल के सुपरविजन में छतरगढ थानाधिकारी जय कुमार दवार की गई।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्‍टेबल सुनील कुमार, कांस्‍टेबल कुलदीप, जगदीश, डीआर गोकुलनाथ शामिल रहे।