नोखा जेल से पांच कैदी फरार, तलाश जारी

Five prisoners escaped from Nokha jail, search continues
Five prisoners escaped from Nokha jail, search continues

बीकानेर, (समाचारसेवा)नोखा जेल से पांच कैदी फरार, तलाश जारी, बीकानेर की नोखा उप जेल से पांच कैदी मंगलवार-बुधवार की आधी रात को 2.30 बजे जेल की दीवार और खिड़की तोड़ कंबल से बनाई रस्सी के सहारे फरार हो गए हैं। कैदियों की धरपकड के लिये पूरे जिले में नाकाबंदी की गई है।  फरार कैदियों में तीन हनुमानगढ़ के तथा एक नोखा व एक हरियाणा प्रदेश का निवासी है।

इनमें हनुमानगढ़ में पीलीबंगा के वार्ड नंबर 22 का निवासी बंदी सुरेश कुमार, नावा गांव का निवासी सलीम खान व खारिया गांव का निवासी मनदीप सिंह तथा नोखा के कुचौर आगुणी गांव का निवासी रतिराम व हरियाणा के सदलपुर का कैदी अनिल पंडित शामिल है।

कैदियों के फरार होने के दो घंटे बाद जेल स्‍टाफ को घटना की जानकारी मिली। फरार कैदियों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। पता चला है कि कैदियों ने जेल में पहले अपनी सेल की दीवार तोड़ी। उसके बाद वे एक खिड़की को तोड़कर बाहर आए।

कंबल की रस्सी बनाकर दीवार पार कर भाग निकले। जेल स्टाफ को वारदात की जानकारी बुधवार की सुबह 4.30 बजे पता चली। भोर में 5 बजे पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस जेल व शहर के मुख्‍य मार्गों पर घरों और कार्यालयों में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। एएसपी (ग्रामीण) सुनील कुमार के नेतृत्व में कैदियों की तलाश जारी है। डीवाईएसपी नोखा नेम सिंह, थानाधिकारी अरविन्द सिंह भी कैदियों की तलाश कर रहे हैं।

महामारी के दौर में रांका व कच्छावा ट्रस्ट द्वारा संक्रमण मुक्ति के सराहनीय कदम

सेनेटाइज छिड़काव व वैक्सीनेशन कैम्प से मिल रही राहत

पूर्व चैयरमेन रांका के प्रयास : अब तक 2042 जनों के लगवाई वैक्सीन

बीकानेर, (समाचारसेवा)संक्रमण काल में नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य वास्तविकता में श्रेष्ठ साबित हो रहे हैं। प्रशासन के निर्देशानुसार एवं पूर्व चैयरमेन महावीर रांका के नेतृत्व में रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से सेनेटाइज छिड़काव व नि:शुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैम्प लगाए जा रहे हैं।

ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि उस्ता बारी के पास संजय पैलेस में नि:शुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। सुबह करीब नौ बजे से सायं 6 बजे तक 45 वर्ष से अधिक आयु के 279 जनों का टीकाकरण किया गया।
पूर्व चैयरमेन रांका के सान्निध्य में अब तक चार वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किए गए जिनमें मोहिनी देवी छल्लाणी परिवार द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर में 826, आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान शिविर में 624, खैरपुर भवन में 313 तथा आज संजय पैलेस में 279 जनों का वैक्सीनेशन करवाया गया।

शिविर में डॉ. आरके गुप्ता के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

हम सबको महामारी के खिलाफ जुटना होगा : सूरज देवी
पूर्व चैयरमेन महावीर रांका की माताजी सूरजदेवी ने भी शिविर में टीका लगवाया। श्राविका सूरजदेवी रांका ने कहा कि महामारी के इस दौर में हर नागरिक की जिम्मेवारी है कि संक्रमण फैलने से रोका जाए। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग करके तथा वैक्सीनेशन करवा कर कोरोना वायरस को भगाया जा सकता है।
महनोत ने बताया कि शिविर में जितेन्द्र आचार्य, कवि आचार्य, गणेश आचार्य, अरुण व्यास, मनीष जोशी, राजेन्द्र शर्मा, आदर्श शर्मा, अशोक आचार्य, विजय सिंह, दूलीचन्द शर्मा, अनामिका शर्मा, दुर्गाशंकर व्यास, रमेश भाटी आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

एयरपोर्ट व स्वास्थ्य केन्द्रों को किया सेनेटाइज
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका के नेतृत्व में चौथे दिन मंगलवार को नाल एयरपोर्ट, जस्सूसर गेट सेटेलाइट हॉस्पिटल, फोर्ट डिस्पेंसरी, इंदिरा कॉलोनी डिस्पेंसरी, 4 नम्बर व 5 नम्बर डिस्पेंसरी व रजिस्ट्रार ऑफिस सहित विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइज छिड़काव करवा कर संक्रमण से मुक्ति के प्रयास किए गए। प्रणव भोजक ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व पूनमचन्द झंवरी देवी कच्छावा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगातार सेनेटाइज छिड़काव किया जा रहा है। इस दौरान दौरान आनन्द सोनी, संजय स्वामी, नरेश राणा, लक्ष्मण सिंह, रामचन्द्र मारु व सोनू गहलोत आदि शामिल रहे।