कपड़ा व्यापारियों ने मुख्‍यमंत्री गहलोत से किया आग्रह

Textile traders urged Chief Minister Gehlot
Textile traders urged Chief Minister Gehlot

बीकानेर, (समाचारसेवा)कपड़ा व्यापारियों ने मुख्‍यमंत्री गहलोत से किया आग्रह, कपड़ा थोक वस्त्र व्यवसायी संघ बीकानेर ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से कपड़ा व्यवसाय खोलने की अनुमति देने की मांग की है।

संघ के अध्‍यक्ष हरीश नाहटा,  सचिव  संजीव अरोड़ा, घनश्याम लखाणी ने सीएम गहलोत को भेजे आग्रह में बताया कि कोरोना गाइड लाइन में सरकारी आदेश से आगामी 3 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है। व्यापारी व ग्राहक दोनों ही परेशान है। शादी विवाह का समय है। ग्राहकों के माल के ऑर्डर बुक हैं।

माल दूकानों मे बंद है। कोरोना महामारी के चलते व्यापार पहले ही मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। व्यापारी वर्ग व उसके स्टाफ तथा साथ काम करने वाले कारीगरों व मजदूर वर्ग के घर खर्च चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है। संघ पदाधिकारियों ने गहलोत से अनुरोध किया है कि जिस प्रकार बाकी व्यापार व बाजार खुले है, उसी तरह कुछ सीमित समय सुबह 10:बजे से शाम 5:बजे तक  के लिए कपड़ा व्यापार खोलने की इजाजत दी जाए।

वस्त्र व्यवसायी संघ कोरोना गाइडलाइन के नियमों का कडा़ई से पालन करते हुए कपड़ा व्यापारी वर्ग व ग्राहकों को राहत प्रदान करने का आग्रह किया है।

कोलायत व बज्जू में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को हुए नुकसान का आंकलन के दिए निर्देश

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कलक्टर को लिखा पत्र

बीकानेर, (समाचारसेवा)उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोलायत तहसील व राजस्व तहसील बज्जू में हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का शीघ्र आंकलन कर प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए है।

इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने जिला कलक्टर को कहा कि 20 अप्रेल को विधानसभा क्षेत्र कोलायत की राजस्व तहसील बज्जू और कोलायत के सैंकड़ों गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे कि इस क्षेत्र के किसानों की गेहूं की खड़ी फसल/ काटी हुई फसल भी नष्ट हो गई तथा बड़ी संख्या में भेड़-बकरिया व अन्य पशुधन भी मरे तथा घायल हुए है।

पेड़-पौधे भी बड़ी संख्या में नष्ट हुए है, जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी नुकसान हुआ हैं। उन्होंने तत्काल ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में हुए नुकसान का आंकलन करवाने तथा मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करवाकर उचित मुआवजा दिए जाने की कार्यवाही करें ताकि किसानों को समय पर राहत मिल सके।

25 फुट लम्बा व 12 फुट चौड़ा मास्क देगा जिंदगी बचाने का संदेश

दो सुई जिंदगी कीमास्क है जरूरीसे करेंगे जागरुक

बीकानेर, (समाचारसेवा)लिम्का बुक होल्डर धर्मेंद्र अग्रवाल व टेलर मास्टर सुरेंद्र सोलंकी द्वारा 25 फुट लम्बा व 12 फुट चौड़ा मास्क बनाया गया है।

अग्रवाल ने बताया कि पेंटर मोना सरदार डूडी, अनिकेत कच्छावा, मुकेश जोशी, कमलकिशोर, रामकुमार भादाणी व राजकुमार राजपुरोहित द्वारा इस मास्क पर मास्क व वैक्सीन सम्बन्धित संदेश उकेरे गए हैं।

अग्रवाल ने बताया कि पूर्व चैयरमेन महावीर रांका की प्रेरणा से इतने बड़े मास्क से दो सूई जिंदगी की तथा मास्क पहने रखने का संदेश दिया जाएगा। मास्क के प्रदर्शन का शुभारम्भ नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा जूनागढ़ के समक्ष किया जाएगा।

मकान में जबरन घुसी बिजली कंपनी विजिलेंस टीम,भाजपा नेताओं ने जताया आक्रोश

बीकानेर, (समाचारसेवा)बिजली कंपनी की विजिलेंस टीम द्वारा सोमवार को बंगला नगर में भाजपा जस्सूसर मंडल उपाध्यक्ष जुगल आचार्य के मकान में जबरन घुस कर की गई कार्यवाही के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

इस मामले को लेकर मंगलवार को भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने नया शहर थाने बिजली कंपनी की विजिलेंस टीम में शामिल बिजली कंपनी के अभियंता,कार्मिकों और होमगार्ड जवानों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने का परिवाद पेश किया।

परिवाद में आरोप लगाया गया है कि मीटर चैकिंग करने पहुंची विजिलेंस टीम के अभियंता,कार्मिक और होमगार्ड के जवान जबरन मकान में घुस गये और मकान में मौजूद महिलाओं बच्चियों से अभद्रता की। नया शहर थाने में परिवाद देने पहुंचे भाजपा प्रतिनिधि मंडल में पार्षद सुधा आचार्य,परमेश्वरी देवी आचार्य, वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी व्यास,जस्सूसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, रघुनाथ सिंह शेखावत, प्रतीक स्वामी,किशन सोनी,विजय सिंह,आनंद व्यास,चंद्र प्रकाश करनाणी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

वहीं भाजपा पार्षद परमेश्वरी देवी ने बिजली कंपनी के सीओओ शांतुन भट्टाचार्य को ज्ञापन देकर विजिलेंस टीम में शामिल रहे बिजली कंपनी अभियंता,कार्मिकों और होमगार्ड जवानों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस मामले को लेकर नया शहर सीआई गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि जुगल आचार्य की ओर से दिये गये परिवाद की जांच पड़ताल कर बिजली कंपनी विजिलेस टीम में शामिल आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

जानकारी में रहे कि सोमवार की दोपहर बिजली कंपनी की विजिलेंस टीम मीटर चैकिंग करने की आड़ में बंगलानगर में गणगौर स्कूल के सामने वाली गली में रहने वाले जस्सूसर मंडल भाजपा उपाध्यक्ष जुगल आचार्य के मकान में घुस गई थी। इसे मकान में मौजूद महिलाओं और बच्चियों में दशहत सी फैल गई। विजिलेंस टीम का यह रवैया देखकर आस पास के लोगों में आक्रोश की लहर व्याप्त हो गई।

इस कार्यवाही से आहत जुगल किशोर आचार्य ने कहा कि कार्यवाही के दौरान बिजली कंपनी के कर्मचारी मेरे घर में घुस गये और उस वक्त घर में कोई पुरूष मौजूद नहीं था। उन्होने बताया कि रेड मारने के अंदाज में घर में घुसे बिजली कंपनी कार्मिकों के तैवर देख कर घर में मौजूद महिलाएं और बच्चियां बुरी तरह घबरा गई,उन्होने बताया कि मेरी एक बच्ची तो मौके पर अचेत हो गई। बाद में मौहल्ले के लोगों ने विरोध जताया तो विजिलेंस टीम चली गई।

जुगल आचार्य ने बताया कि विजिलेंस के नाम पर बिजली कंपनी की टीमें शहर में कोहराम मचा रही है। उन्होने कहा कि विजिलेंस टीम के साथ आपराधिक प्रवति के लोग रहते है जो दुव्र्यवहार करते है।