अंतिम सांस तक राजस्‍थान की सेवा करता रहूंगा – अशोक गहलोत

Will continue to serve Rajasthan till my last breath - Ashok Gehlot
Will continue to serve Rajasthan till my last breath - Ashok Gehlot

सरकार पांच साल चलेगी

मेरे पीछे पड़े हुए हैं पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी

अगला बजट युवाओं का होगा, मुझे बजट सुझाव सीधे भेजें

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) अंतिम सांस तक राजस्‍थान की सेवा करता रहूंगा – अशोक गहलोत, मैं कहीं रहूं, किसी पद पर रहूं। मैं राजस्‍थान का हूं, मारवाड़ का हूं। जोधपुर का हूं। महामंदिर का हूं जहां मैं पैदा हुआ। मैं उससे कैसे दूर हो सकता हूं।

मैरी जिन्‍दगी की अंतिम सांस तक मैं कहीं रहूं तो मैं राजस्‍थान के लोगों की सेवा करता रहूंगा। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को बीकानेर के सार्दुलक्‍लब खेल मैदान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपनी स्थिति को एक बार पिफर साफ किया। गहलोत ने कहा, मैं बार बार यही बात कहता हूं तो उसके कुछ मायने होते हैं।

हाल की कांग्रेस के अंदरुनी संकट के दौर में जब उनसे राजस्‍थान का मुख्‍यमंत्री बने रहने का सवाल पूछा गया तो गहलोत ने सीधा उत्‍तर नहीं देकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि राजस्‍थान में कांग्रेस सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।

प्रेस ने जब दुबारा घूमाकर सवाल पूछा कि क्‍या गहलोत इस बार का प्रदेश का पांचवा बजट खुद पेश करेंगे, इस सवाल पर भी मुख्‍यमंत्री ने सीधा हां या ना  का उत्‍तर दिये बगैर इशारों में बता दिया कि बजट वो ही पेश करेंगे क्‍योंकि उन्‍होंने साफ कहा कि मैं कह चुका हूं कि अगला बजट छात्रों व युवाओं के लिये प्रस्‍तुत करेंगे।

आज दुबारा कहुंगा कि युवाओं को, छात्रों को प्रदेशवासियों को कि वो बजट के सुझाव सीधा मुझे भेजें। राज्‍य सरकार लोगों के दिलों में झांककर उन्‍हीं की इच्‍छानुसार बजट बनाएगी। इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री ने भाजपा पर हमले करना जारी रखा और कहा कि राजस्‍थान में कांग्रेस की सरकार गिराने के भाजपा के मन्‍सूबे कभी पूरे नहीं होने दिये जाएंगे।

उन्‍होंने कहा कि भाजपा बार बार प्रयास करती है कि सरकार किसी प्रकार से पांच साल पूरे नहीं करे। होर्स ट्रेडिंग की पूरी कोशिश की गई। कांग्रेस के लोग मजबूत रहे। हिले नहीं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सरकार पहले भी बच गई थी। अब भी मजबूत है। पांच साल हम पूरे करेंगे।

अपील कर रहा हूं, हमें एक और मौका दो  – सीएम गहलोत

वर्तमान हालातों में गहलोत राजस्‍थान के सीएम बने रहेंगे यहा नहीं मगर गहलोत ने लोगों से अगली बार पिफर कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील कर अपना दावा मजबूत किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान गहलोत ने कहा, मैं जनता से अपील करता हूं।

बार बार सरकार बदल देते हो। मेरे अच्‍छे काम होते हैं तब भी आप हवा में बह जाते हैं। एक बार कर्मचारियों के विरोध की हवा में बह गए। एक बार मोदी जी की हवा बना दी। कर्मचारियों को हम ढंग से टेकल नहीं कर पाए थे।

वे बोले, मैं लोगों से अपील कर रहा हूं आप हमें एक और मौका दो इस बार। आज रिफायनरी बन रही है। ईआरसीपी के लिये मोदी जी से संघर्ष कर रहा हूं। प्रदेश में कोई भूख ना सोए इसके लिये योजनाएं शुरू की हैं।

मेरे पीछे पड़े हैं मोदी, शाह और बीजेपी

सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी, एचएम अमित शाह और बीजेपी के लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं। मोदीजी को मालूम है कि अशोक गहलोत की छवि राजस्‍थान में बड़ी हम्‍बल व्‍यक्ति की है।

राजस्‍थान के मुकाबले को जीतने के लिये मोदी मुझसे अधिक हम्‍बल दिखना चाहते हैं। आबू रोड के कार्यक्रम में तीन बार दंडवत करके मोदी क्‍या बताना चाहते हैं जबकि मैं उनसे कई बार देश में आग्रह कर चुका हूं कि वो देश में बढ़ती हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिये भाईचारे का, प्‍यार का, मोहब्‍बत का संदेश दें और ये भी कहें कि वे हिंसा को कभी बर्दास्‍त नहीं करेंगे।

गहलोत बोले, मोदी ऐसा कहते तो मैं उनको टेलीफोन करके बधाई देता, कि प्रधानमंत्री जी आपने बहुत अच्‍छा किया।

भारत जोड़ो यात्रा से हिली केन्‍द्र सरकार

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से केन्‍द्र सरकार हिल गई है। भाजपा व एनडीए के नेता बैचेन हो रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि यात्रा के पहले चार-पांच दिन तो भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर सोशल मीडिया के माध्‍यम से अटैक किया। मगर अब भाजपा के पास राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया में डालने के लिये कुछ बचा ही नहीं है।

आज सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े प्‍लेटफार्म राहुल गांधी के कदमों की सराहना कर रहे हैं।