एमजीएसयू के तीन विद्यार्थियों को सुयश

Suyash to three students of MGSU
Suyash to three students of MGSU

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) एमजीएसयू के तीन विद्यार्थियों को सुयश, महाराजा गंगा सिंह विश्‍व विद्यालय बीकानेर (एमजीएसयू ) के आर्कियोलोजी विभाग के विद्यार्थियों मनोज मीणा, सत्य प्रकाश कुमावत तथा पवन कुमार सारस्वत ने पांडुलिपि एवं अंक विज्ञान विषय आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान हुई संयुक्त परीक्षा में  शीर्ष पांच स्थान  हासिल किए हैं।

विश्वविद्यालय के आर्कियोलॉजी पाठ्यक्रम की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद  नई दिल्ली एवं राजस्थानी शोध संस्थान चौपासनी जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय पांडुलिपि एवं अंक विज्ञान विषय आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला में एमजीएसयू   के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।

उन्‍होंने बताया कि जोधपुर में आयोजित इस कार्यशाला में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले प्रतिभागी छात्रों को एमजीएसयू के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने सोमवार को प्रमाण पत्र प्रदान किए। राजस्थानी शोध संस्थान, चौपासनी, जोधपुर मेहरानगढ़ म्यूज़ीयम ट्रस्ट एवं चौपासनी शिक्षा समिति जोधपुर द्वारा संचालित है।