सह अस्तित्‍व की भावना का अधिकतम प्रचार-प्रसार करे विद्यार्थी – प्रो. विनोद कुमार सिंह

Fresher Party of History Department - Anjali Miss Fresher and Vishwajeet became Mr Fresher
Fresher Party of History Department - Anjali Miss Fresher and Vishwajeet became Mr Fresher

इतिहास विभाग की फ्रेशर पार्टी अंजलि मिस फ्रेशर तथा विश्वजीत बने मिस्टर फ्रेशर

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) सह अस्तित्‍व की भावना का अधिकतम प्रचार-प्रसार करे विद्यार्थी – प्रो. विनोद कुमार सिंह, महाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने विवि विद्यार्थियों से सहअस्तित्‍व की भावना का अधिकतम प्रचार-प्रसार करने का आव्‍हान किया है।

Students should give maximum publicity to the spirit of co-existence – Prof. Vinod Kumar Singh
Students should give maximum publicity to the spirit of co-existence – Prof. Vinod Kumar Singh

प्रो. सिंह शुक्रवार को विवि के महर्षि वशिष्ठ भवन के ऑडिटोरियम में इतिहास विभाग के स्नात्त्कोत्तर पाठ्यक्रमों की फ्रेशर पार्टी को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने सीनियर स्टूडेंट्स से अपील की कि वे अपने जूनियर साथियों का अधिक से अधिक सहयोग करें। इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार छंगाणी ने आपसी सद्भाव को सफलता की कुंजी बताया।

Fresher Party of History Department - Anjali Miss Fresher and Vishwajeet became Mr Fresher-1
Fresher Party of History Department – Anjali Miss Fresher and Vishwajeet became Mr Fresher-1

इतिहास विभाग के पी.जी कार्यक्रमों की प्रवेश प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने कहा कि ऐसे मंच विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य करते हैं।  इससे पूर्व फ्रेशर पार्टी में अंजलि मिस और विश्वजीत मिस्टर फ्रेशर घोषित किये गये। पार्टी के दौरान इतिहास विभाग के नवागन्तुक विद्यार्थियों का स्वागत सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा किया गया।

Head of Department Prof. Anil Kumar Chhangani and student union president Lokendra Pratap Singh welcomed the chief guest Vice Chancellor Singh by giving him a potted plant.
Head of Department Prof. Anil Kumar Chhangani and student union president Lokendra Pratap Singh welcomed the chief guest Vice Chancellor Singh by giving him a potted plant.

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रैंप कैटवॉक, गायन व नृत्य प्रस्तुतियां  दीं।  विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार छंगाणी और छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि कुलपति सिंह का स्वागत गमले में लगा पौधा देकर किया। मंच संचालन लक्ष्मी सोनी व दिव्या कंवर भाटी ने किया।

डॉ. मेघना ने बताया कि  फ्रेशर पार्टी में मनमोहन सुथार, देवांशी सिंह, मनराज भाटी, सत्या, सुमन व मैना का सक्रिय सहयोग रहा।