नियुक्ति के लिये पीटीआई शिक्षकों ने मांगी भीख

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  पिछले काफी दिनों से नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे पीटीआई शिक्षक भर्ती 2018 के ससफल अभ्‍यर्थियों ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय के सामने लोगों से भीख मांगकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 4500 चयनितों को अब तक राज्‍य सरकार ने नियुक्ति नहीं दी है। इससे अभ्‍यर्थी मानसिक रूप से परेशान होने लगे हैं।

जानकारी में रहे कि नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शारीरिक शिक्षक  पिछले कई दिनों से बीकानेर शिक्षा निदेशालय के आगे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। परीक्षा का फाइनल परिणाम आए 8 माह से अधिक समय हो गया, लेकिन चयनित शारीरिक शिक्षकों (पीटीआई) को नियुक्तियां नहीं मिली है। सरकार ने 4 मई 2018 में 4500 पीटीआई पदों पर विज्ञप्ति जारी की थी।

जिसकी परीक्षा 30 सितंबर 2018 को समपन्न हुई थी। उसके बाद 29 जनवरी 2019 को इसका परिणाम आया। जिसमें 13 फरवरी से 19 फरवरी 2019 तक कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया। जिसका परिणाम दस्तावेज सत्यापन के 8 महीने बाद 26 सितंबर 2019 को जारी हुआ। अभी तक निदेशालय द्वारा किसी भी प्रकार की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की है।