
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। मजदूर दिवस पर अनाज मंडी में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा आयोजित विशेष नेत्र जांच शिविर में 1067 से श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों की आंखों की जांच की गई।


जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, महंत विमर्शानंद गिरी, शताक्षी सेवा संस्था के महन्त करणी प्रताप सिंह, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल अध्यक्ष जुगल राठी ने रिबन काट कर शिविर का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. निर्मल मुद्गल (सेवानिवृत्त, एसएमएस हॉस्पिटल) और डॉ. बी.एल. वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि मजदूर वर्ग को प्रायः स्वास्थ्य सेवाएं, विशेषकर नेत्र जांच की सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं।
इसलिए यह पहल की गई ताकि मजदूरों और उनके परिवारों को सही समय पर नेत्र चिकित्सा और चश्मे मिल सकें। कार्यक्रम का संचालन किशन लोहिया ने किया। विजय बाफना ने आभार जताया।