
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर पुलिस रेंज में अवैध मादक पदार्थों व अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 573 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।


महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि बीकानेर रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के पुलिस अधीक्षकगण के निर्देशन में 01 से 30 अप्रैल तक चह ऑपरेशन फ्लश आउट विशेष अभियान चलाया गया।
उन्होने बताया कि इस अभियान के दौरान एनडीएपीएस एक्ट के 315 तथा आर्म्स एक्ट के कुल 209 प्रकरण दर्ज किए गए। बीकानेर में एनडीपीएस एक्ट के तहत 84 प्रकरण, श्रीगंगानगर में 108, हनुमानगढ़ में 67 तथा चूरू में 46 प्रकरण दर्ज किए गए। 371 अपराधियों को पकड़ा गया।
पकड़े गए 371 अपराधियों के कब्जे से लगभग ढाई हजार किलो डोडा पोस्त, 2 किलो 730 ग्राम 670 मिली ग्राम हेरोईन, 33 किलो 256 ग्राम गांजा, 744 किलो 558 ग्राम 121 मिली ग्राम अफीम, 135 किलो 620 ग्राम अफीम के पौधे, 1 किलो 666 ग्राम 74 मिली ग्राम एमडी, 1 लाख 05 हजार 558 नशीली गोलियां, 35 लाख 23 हजार 170 बिक्री राशि तथा 81 वाहन जप्त किए गए।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि आर्म्स एक्ट कुल 209 प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें बीकानेर में 36 प्रकरण, श्रीगंगानगर में 61, हनुमानगढ़ में 94 व चूरू में 18 प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें कुल 202 अपराधियों के कब्जे से 80 फायर आर्म्स, 131 कारतूस, 04 मैगजीन, 120 धारदार हथियार जप्त किए गए।