युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

samachar seva bikaner news

बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने ऊपनी गांव में पिकअप से कुचलकर एक युवक की हत्या करने के आरोपी कल्याणसर पुराना निवासी बीरबलराम जाट को अरेस्ट कर रिमांड पर लिया है।

थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई ने बताया कि आरोपी जाट ने बीते शुक्रवार को ऊपनी निवासी तेजाराम जाट को पिकअप जीप से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। थानाधिकारी बिश्नोई के अनुसार जांच में खुलासा भी हो चुका है कि पिकअप जीप आरोपी बीरबलराम ही चला रहा था।

जानकारी के अनुसार मृतक तेजाराम जाट ने गांव में स्थित शराब के एक ठेके को हटाने के लिये लिये शिकायत की हुई थी। इसी कारण ठेके के सेल्स मैन मघाराम ने मृतक तेजाराम को पकड़कर जीप के आगे फैंका तथा आरोपी बीरबल ने उसे जीप से कुचलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

बाद में घायल तेजाराम की ईलाज के दौरान बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई थी।

बीएसएनएल की सेवायें गडबडाई

बीकानेर (समाचार सेवा)शहर में बीएसएनएल फोन, मोबाईल फोन तथा इंटरनेट कनेक्‍शन कब अचानक ठप हो जाएंगे ये कोई कह नहीं सकता।

अनेक लोग बीएएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें ठप होने पर विभाग को फोन लगाते हैं तो वहां फोन उठाने वाला कोई नही होता है। यदि कस्‍टमर बीएसएनएल कार्यालय पहुंच जाए तो भी उनकी समस्‍या सुनने वाला कोई नहीं होता है। कोई मिलता है तो वो यही जवाब देता है कि समस्‍या चंडीगढ से है।

वहां से जैसे ही ठीक होगी बीएसएनएल की व्‍यवस्‍थायें सुचारू हो जाएंगी। परेशान लोग दूसरी टेलीफोन कंपनियों की ओर मुड जाते हैं।

 गडबडाई शहर की सफाई व्‍यवस्‍था

बीकानेर (समाचार सेवा)बीकानेर में सफाई व्‍यवस्‍था गडबडाई हुई हे। अनेक लोगों व संगठनों ने नगर

निगम को ज्ञापन भेजकर सफाई व्‍यवस्‍था सुचारू करने की मांग की मगर व्‍यवस्‍था सुचारू नहीं हो सकी। कहीं विवाह स्‍थलों के बाहर गंदगी को हटाने की व्‍यवस्‍था नहीं है तो कहीं नालों को सफाई करने की सुचारू व्‍यवस्‍था को लेकर बार बार आग्रह करने के बावजूद नाले गंदगी से अटे पडे हैं।

सडकों के गडढे तो और भी हालात खराब करने वाले हैं। आवारा पशुओं व सडक के गडढों ने राहगीरों को कई बार चोटिल किया है। जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की जिम्‍मेदारी नहीं लेता है।