यूआईटी की सीएम आवास योजना में बनेंगे 1064 फ्लेट्स

CM Flet construction-1
CM Flet construction-1

बीकानेर, (समाचार सेवा) यूआईटी की सीएम आवास योजना में बनेंगे 1064 फ्लेट्स।यूआईटी ने मुख्यमंत्री जन आवासीय योजना के तहत 1064 फ्लेट्स का निर्माण होगा, प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने बुधवार को मुख्यमंत्री जन आवासीय योजना के तहत स्वर्ण जयंती विस्तार आवासीय योजना में बनने वाले फ्लेट्स के लिए भूखंड का निरीक्षण किया।

न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि इस योजना के तहत व जून माह के शुरुआत में ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पानी-बिजली व सड़क की व्यवस्था हो चुकी है। पेड़-पौधों व पार्कों का कार्य भी प्रगति पर है। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि जोड़बीड़ स्वर्ण जयंती विस्तार आवासीय योजना में भी विकास कार्य प्रगति पर हैं।

स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर, के साथ 40, 60 व 80 फुट चौड़ी रोड का ग्रेवल कम्पलीट हो चुका है तथा सभी मूलभूत आवश्यकताओं के साथ ही पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पार्कों के साथ ही पेड़-पौधों के प्लांटेशन का कार्य लगभग तैयार है। जैसलमेर पत्थर पर कलात्मक रूप से प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा रहा है जो कि जल्द ही तैयार हो जाएगा।

न्याय आपके द्वार अभियान में बुधवार को निस्तारित हुए 871 प्रकरण
बीकानेर, (समाचार सेवा)।राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार के तहत बुधवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हुए शिविरों में 871 प्रकरण निस्तारित किए गए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने बताया कि उपखंड स्तर पर आयोजित राजस्व शिविरों के तहत लूनकरनसर में 8, श्रीडूंगरगढ़ में 4 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें धारा 136 के 6, धारा 88 के 5, एक्ट 83, 183 212 का 1 प्रकरण शामिल है।  भाकर ने बताया कि तहसीलदार राजस्व न्यायालयों के तहत कुल 859 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें श्रीडूंगरगढ में 180, कोलायत के 286, नोखा में 92, लूणकरनसर में 196, बीकानेर में 106 प्रकरण निस्तारित हुए। इनमें से धारा 135 के 155, खाता दुरूस्ती के 4, खाता विभाजन के 24, सीमाज्ञान के 3, रेवेन्यू काॅपी के 139 तथा अन्य 534 प्रकरण शामिल है।

राजीविका का मेगा क्रेडिट कैंप गुरुवार को
बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजीविका के 100 स्वयं सहायता समूहों को स्टेट बैंक आॅफ इंडिया द्वारा मेगा क्रेडिट कैंप गुरुवार को दोपहर 2 बजे मुरलीधर व्यास नगर स्थित पुण्यानंद आश्रम में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान एसबीआई द्वारा सोलर प्लांट, डेयरी तथा ट्रेक्टर लोन •ाी वितरित किए जाएंगे। राजीविका के परियोजना प्रबंधक रमेश व्यास ने बताया कि एसबीआई के उपमहाप्रबंधक (कृषि) निशिथ कुमार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।