किरायेेनामें के नाम पर बनवाये कोर्ट मैरिज के कागजात

kiayanama
kiayanama

उषा जाेेेशी

बीकानेर, (समाचार सेवा)किरायेेनामें के नाम पर बनवाये कोर्ट मैरिज के कागजात।नयाशहर थाना पुलिस ने किराया नामा बनवाने के नाम पर कोर्ट मैरिज के कागजात तैयार कराने, धोखे से रचाई गई शादी के बाद महिला से दुष्‍कर्म का प्रयास करने आदि आरोप में सुजानदेसर निवासी एक मां-बेटे सहित जालोर जिले के एक निवासी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में रामपुरा बस्‍ती निवासी पीडिता ने बुधवार को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर षड़यनत्र पूर्वक जालोर निवासी आरोपी का उसके मकान का किरायानामा बनावाने का कहकर संयुक्त फोटोग्राफखिचवाकर का कोर्ट मैरिज के कागजात तैयार करवा लिये। पीडिता के अनुसार आरोपियों ने बाद में उसकी पिटाई की तथा जबरन खोटा काम करने प्रयास किया।

पीडिता के अनुसार आरोपियों ने उसका घरेलू सामान वापिस नही दिया। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में जालोर जिले की आहोर तहसील में सुगालिया जोधा पोस्‍ट निवासी गलबाराम के खिलाफ सहित बीकानेर में सुजानदेसर निवासी रुखमा राणा राजपूत पत्‍नी फूसोजी उर्फ फूसाराम तथा सुजानदेसर में कालू जी बाडी निवासी  कालू पुत्र फूसोजी के खिलाफ आईपीसी की धरा 354, 376, 511, 420, 406, 467, 468, 471, 323, 341, तथा 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।