बीकानेर में अब निर्माण कार्यों की साइट पर डिफैक्ट लाइबिलिटी पीरियड की सूचना भी होगी प्रदर्शित

uit bikaner
uit bikaner

नगर विकास का न्यास बीकानेर का नवाचार

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित एवं करवाए जा रहे निर्माण कार्यों में रही त्रुटि को पुनः दुरूस्त करने की निर्धारित अवधि (डिफैक्ट लाइबिलिटी पीरियड) में ठीक करने की जिम्मेदारी तय की गई है। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष कुमार पाल गौतम ने न्यास के 66 निर्माण कार्यों की सूची जारी कर इस संबंध में आमजन को जागरूक करते हुए सहयोग की अपील भी की है।

उन्होंने बताया कि सड़क, नाले-नालियां और अन्य निर्माण कार्य, जो संबंधित एजेन्सी या ठेकदारों के मार्फत करवाए गए हैं, उनके लिए नियमानुसार अवधि का निर्धारण किया जाता है। अब कार्यकारी एजेन्सी को निर्माण की लागत, कार्य की पूर्णता का समय और त्रुटि दुरूस्त करने की अवधि दर्शाने वाली सूचना भी निर्माण स्थल पर चस्पा करनी होगी।


गौतम ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसे निर्माण कार्यों की देख-रेख करें और काम में रही त्रुटि को निर्धारित अवधि में तत्काल दुरूस्त करवाने की पहल करें। यह निर्णय आम-लोगों के हित में सेवाओं को दुरूस्त करने के लिए लिया गया है। इससे निर्माण-कार्यों की गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार भी आएगा। अध्यक्ष ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा ऐसा पहली बार किया जा रहा है कि कार्य की डिफैक्ट लाइबिलिटी पीरियड की जानकारी सावर्जनिक की गई है।

वर्तमान में चल रहे कार्यों की सूची और समय अवधि आदि की संपूर्ण जानकारी नगर विकास न्यास के नोटिस बोर्ड तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर आम लोगों के अवलोकन हेतु चस्पा कर दी गई है।

कार्यस्थल पर लगी होगी दिनांक

न्यास अध्यक्ष गौतम ने बताया कि 1 दिसंबर से नगर विकास न्यास द्वारा जो निर्माण कार्य करवाए जाएंगे, वहीं मौके पर ही यह भी चस्पा किया जाएगा कि कार्य की लागत कितनी है और साथ ही यह भी लिखा होगा कि इस कार्य का डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड कितना है।

यह हो जाने के साथ ही संबंधित के मोबाइल नंबर भी लिखे होंगे, ताकि अगर कार्य में डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड के दौरान ही टूट-फूट हो जाती है या कार्य उपयोग के लायक नहीं रहता है, तो संबंधित को सूचना भी की जा सकती है, साथ ही न्यास को भी आम आदमी बता सकता है।

सूचना मिलने के साथ ही संबंधित ठेकेदार से कार्य पूर्ण करवाया जाएगा।

इनटेक के राज्य संयोजकों का सम्मेलन सोमवार को

राज्य हैरिटेज के चिंतन में पूर्व नरेश गजसिंह की भागीदारी होगी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय कला एवं सांस्कृतिक निधि (इनटेक) के राजस्थान चैप्टरों के 21 संयोजकों की एक दिवसीय सम्मेलन सोमवार को होटल गजकेसरी में प्रातः 10 बजे शुरू होगा।इनटेक के राज्य संयोजक जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह मुख्य अतिथि होंगे।

इनटेक बीकानेर चैप्टर के संयोजक पृथ्वीराज रत्नू ने बताया कि सम्मेलन में इनटेक नई दिल्ली से प्राकृतिक विरासत संभाग के प्रधान निदेशक मनु भटनागर, इनटेक के वाइस प्रेसीडेन्ट डॉ. सरयू जोशी, संयोजक डॉ. टी.सी.मिश्रा, संभाग के निदेशक अरविन्द शुक्ला, राज्य के सह-संयोजक हरिसिंह पालकिया सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में पुरात्तत्व महत्व की हवेलियों, स्मारकों के साथ-साथ प्राकृतिक और कला-संगीत की विरासत के संरक्षण पर विचार-विमर्श होगा।

राजस्थान में प्राकृतिक विरासत के जल संरक्षण कार्यों, ओरण-गोचर, वन्य-जीव और पशु-पक्षी संरक्षण के प्रभावी उपायों पर भी चिंतन होगा। राजस्थान के शैल और भित्ति-चित्रों की वर्तमान स्थिति और प्रोत्साहन के लिए रणनीतिक उपायों पर भी चर्चा की जाएगी। इनटेक बीकानेर चैप्टर के सह-संयोजक अरूणप्रकाश गुप्ता और कोषाध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि रविवार को सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

उप-महापौर का चुनाव बुधवार को

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर नगर निगम के उप-महापौर चुनाव की प्रक्रिया बुधवार 27 नवंबर को शुरू होगी। रिटर्निंग अधिकारी मेघराज सिंह मीणा ने बताया कि बुधवार को 10 बजे नगर निगम सभागार में बैठक प्रारंभ होगी।

नामांकन पत्र सुबह 11 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 11.30 बजे से की जाएगी। अगर कोई अभ्यर्थी अपना नाम वापस लेना चाहे, तो दोपहर 2 बजे तक ले सकता है।

मतदान दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के तुरन्त बाद मतगणना की जाएगी।