Loading Now

updates

बीजिंग एशियाई पैरा तीरंदाजी में भारत ने जीता रजत पदक

बीकानेर के श्‍यामसुन्‍द व राकेश कुमार की युगल टीम का कमाल

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीजिंग में आयोजित एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारतीय कंपाउंड टीम ने रजत पदक हासिल किया है। भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल में मेजबान चीन के साथ हुए कड़े मुकाबले में भारतीय टीम 156-157 अंकों के बेहद करीबी अंतर से हार गई और रजत पदक अपने नाम किया। भारतीय कंपाउंड टीम में राकेश कुमार और बीकानेर के तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी की युगल जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में रजत पदक डाला।

तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी के अनुसार श्याम सुंदर स्वामी के उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण भारत ने इस प्रतियोगिता में फाइनल में स्थान बनाया और रजत पदक हासिल किया। जानकारी में रहे कि श्याम सुंदर स्वामी इससे पहले भी एशियाई चैंपियनशिप में भारत को पदक दिला चुके हैं। इसके अलावा वह दो बार के पैरा ओलंपियन रह चुके हैं और लगातार भारतीय टीम के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!