
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्रीगंगानगर रोड पर कानासर फांटा स्थित संत भावनाथ आश्रम की गौ शाला में रविवार को 551 ध्वजाओं का पूजन हुआ तथा 105 फिट ऊंचे रेत के टिब्बे पर गो रक्षा एवं गो सम्मान में बड़ी पताका लगाई गई।
आश्रम से जुड़े विष्णु भाटी ने बताया कि रेतीले टीबो के बीच संत भावनाथ आश्रम एवं गो शाला के क्षेत्र में गुरुपूर्णिमा तक कुल 551 ध्वजाएं लगाई जानी है। उन ध्वजाओं का पंडित पुजारी बाबा एवं शंकर महाराज ने वेदमन्त्रों से पूजन करवाया। इस अवसर पर प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने ध्वजा पताकाओं का महत्व बताया। ओझा ने कहा कि हम अपने घर पर अथवा कहीं भी भोजन करें तो पहली रोटी लेकर आस पास जाकर गाय को जरूर देकर आएं व उन्हें कोई कष्ट परेशानी हो तो उसका तत्काल निराकरण करें।


गर्मी में उनके लिए जल की व्यवस्था करें। आश्रम के अधिष्ठाता संत भावनाथ महाराज ने कहा कि हर सनातनी अपने आस पास के क्षेत्र में जो भी गौशाला हो वहां सप्ताह में एक बार जरूर जाकर तन मन धन से जो भी हो सके वो सेवा जरूर करें। महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को गौ रक्षा हेतु उन्हें संकल्प दिलाया।
किसन गहलोत ने बताया कि रविवार को ‘गौ लोक द्वार’ से ध्वजाओं को लगाना शुरू किया गया। आश्रम व गौशाला क्षेत्र में बने मन्दिर,गौशाला दीवार,धोरे एवं बड़े बड़े पेड़ो पर ध्वजा लगाने का कार्य गुरुपूर्णिमा तक पूर्ण कर लिया जाएगा।