
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। मोटिवेशनल स्पीकर के स्टेज शो से रुपया कमाकर समाज सेवा करने वाली बीकानेर की विभिन्न क्लबों से सोशल मीडिया पर सवाल पूछा जा रहा है कि क्या जया कुमारी को बुलाये बिना समाज सेवा नहीं की जा सकती है।
जानकारी में रहे कि आज रविवार 6 जुलाई को रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स एवं रोटरी क्लब अपराइज द्वारा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में ड्रीम टू रियलिटी 2.0 नामक मोटिवेशनल एवं स्पिरिचुअल इवेंट में सुश्री जया किशोरी युवाओं, छात्रों एवं उद्यमियों को प्रेरक भाषण देंगी।


बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार दीप सांखला ने अपने सोशल मीडिया वाल पर इस आयोजन को लेकर टिप्पणी की कि बीकानेर में आज जया किशोरी का स्टेज-शो है मँहगे एन्ट्रीपास खरीद कर इसमें शामिल होना स्टेटस सिम्बल है। इसके बाद लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक अन्य पत्रकार अनुराग ने लिखा कि रामसुखदास जी से अच्छा प्रवचन तो नहीं देती होगी, वो भी रुपये नहीं लेते थे। मनोज नागल का सवाल था, क्या इससे समाज का भला होगा। एक फेसबुक यूजन ने लिखा कि इस उपक्रम में धर्म को एक इवेंट और व्यापार बना दिया है।
जया किशोरी जी को कोटि कोटि प्रणाम
कांग्रेस के विभिन्न पदो पर रहे एक नेता संजय आचार्य ने फेसबुक पर की अपनी टिप्पणी में लिखा, एक घंटे के प्रवचन के 12 लाख रुपये लेने वाली जया किशोरी जी को कोटि कोटि प्रणाम वाह रे हिन्दुस्तान, पिछले 12 वर्षों में विकास की दर खूब बढ़ी है। सुरेश नामक यूजर ने लिखा, ये वाट्सएप के फॉरवर्ड मैसेज को इकट्ठा करके स्टेज पर बैठ कर पढ़ती है।
इन्हें लाइमलाइट से मतलब है बस
इन्हें लाइमलाइट से मतलब है बस, छोटी थी तो बूगी वूगी शो से शुरुआत की थी, फिर पिता को लगा होगा धर्म से अच्छा धंधा क्या ही होगा, अब चाँदी कूट रही है। देवीलाल गोदारा ने एफबी पर लिखा, वो मोर के आंसू से मोरनी के गर्भधारण करने का अद्भभुत रहस्य बताने वाली आधुनिक विदुषी। आनंद कुमार शर्मा ने लिखा, एक लाख प्रतिदिन अपने मेकअप पर खर्च करने वाले का स्टेज़ शो भी महंगा ही होगा।
आज प्रवचन है, कल किताब भी बनेगी
मुकेश पोपली ने लिखा, बात रोटरी के संकल्प और सेवा भाव की नहीं है, दिक्कत तो जया किशोरी की है। आज प्रवचन है, कल किताब भी बनेगी, भला पैसे लेकर प्रवचन करना कौन सी समझदारी है। वैसे भी बहुत सी संस्थाएं प्रायोजित कर ही रही हैं। सुरेश के अनुसार मौटे तौर पर संगठित सोशल क्लब किसी शहर के संपन्न और अवसरवादी पुरुषों की किट्टी पार्टी होते हैं , जहाँ चैरिटी की आड़ में राजनीति और पैसे का खेल बख़ूबी खेल जाता है।
मोटिवेशनल स्पीच का चोंचला
विपिन पुरोहित ने लिखा महंगे पास ख़रीदने वाले मोटिवेटेट अच्छे खासे धन्ना सेठ इत्यादियों के लिए मोटिवेशनल स्पीच का चोंचला।
मेडिकल इमरजेन्सी बैंक बनाया
सोशल मीडिया पर इस चर्चा के शुरू होने पर ड्रीम टू रियलिटी 2.0 नामक मोटिवेशनल एवं स्पिरिचुअल इवेंट के मुख्य आयोजकों में से एक राजेश बवेजा ने अपना पक्ष रखा।
उन्होंने बताया कि रोटरी रॉयल्स ने पिछले साल भी ऐसा शो किया था और उस से बची राशि में मैम्बर ने जेब से पैसा लगायाकर स्वर्ग रथ, मेडिकल इमरजेन्सी बैंक बनाया, जो आज लगभग हर जरूरतमंद के काम आ रहा है। स्वर्ग रथ में भी नोमिनल क्लीनिंग चार्ज लेते हैं।
इसके जवाब में पत्रकार दीप सांखला ने लिखा, लॉयंस और रोटरी क्लब्स के काम और तौरतरीकों से चालीस से ज्यादा वर्षों से वाकिफ हूँ और अच्छे से वाकिफ हूँ। ऐसी इवेंट्स से जितनी रकम बचती है, इन क्लबों के सदस्य उतनी रकम साल भर में लगाने में सक्षम हैं।
जया किशोरी जी को बुलाने में कितने पैसे खर्च होंगे
मनोज नागल ने लिखा, निशुल्क फोल्डिंग बेड, व्हीलचेयर आदि उपकरण रोटरी क्लब बीकानेर के सारे क्लब बिना जया कुमारी को बुलाये के भी समाज सेवा कर सकती है ओर इतने सालों से करती आ रही है। जया किशोरी जी को बुलाने में कितने पैसे खर्च होंगे ये आपको भी पता है…. उन पैसे से ओर ज्यादा बढ़िया उपकरण मंगवा कर के समाज का भला हो सकता है।