अल्लाह जिलाई बाई मांड समारोह का फोल्डर लोकार्पण
ऑनलाईन प्रसारित होगें राजस्थान की धरती के मांड गीत
बीकानेर, (समाचारसेवा)। अल्लाह जिलाई बाई मांड समारोह का फोल्डर लोकार्पण, मांड कोकिला पदमश्री अल्लाह जिलाई बाई की स्मृति में आगामी 3 नवम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाईन होने वाले अल्लाह जिलाई बाई मांड समारोह-2021 का फोल्डर लोकार्पण रविवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी में किया गया।
लोकार्पण स्व. जिलाई बाई की पुत्रवधु रजिया बेगम, डॉ. अजीज अहमद सुलेमानी, लेखक अशफाक कादरी तथा जाईमां परिवार ने किया। अल्लाह जिलाई बाई मांड गायकी प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक निदेशक डॉ. अजीज अहमद सुलेमानी ने बताया कि इस बार कोरोना एहतियात के तौर पर समारोह ऑनलाईन किया जा रहा है!
इसे सुबह 9 बजे से सोशल मीडीया के विभिन्न माध्यमों से देश विदेश में प्रसारित किया जायेगा। संयोजक अशफाक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर लोकगायक नत्थू खां (जामसर) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर की ओर से लोक कलाकार दयाराम भांड (मेडतारोड) प्रस्तुति देगें।
अजमेर के शास्त्रीय गायक पं. चन्द्रप्रकाश तंवर, डॉ. नासिर मोहम्मद मदनी विशेष कलाकार के रूप में प्रस्तुति देगें। नीलकण्ठ गोस्वामी का बांसुरीवादन भी प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम बाबत कलाकारों से निरन्तर सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। डॉ.अजीज ने बताया कि देश विदेश में मांड प्रेमी समारोह में ऑनलाईन शामिल होगें।
इनमें डॉ. ब्रिजेन्द्र सिंह शेखावत (इंग्लेन्ड) डॉ. सैयद अजमल हुसैन (न्यूयार्क) डॉ. बनवारीलाल मील (दक्षिण अफ्रीका) डॉ. बालकृष्ण अग्रवाल (अमरीका) डॉ. आर. के. सिंह (केलीफोर्निया) डॉ. मनजीत सिंह ढिल्लो (ऑस्टेलिया) सहित सेकडों संगीत प्रेमी समारोह में शिरकत करेंगें।
Share this content: