लक्ष्‍मीनाथ पार्क में लगाये नाग-चंपा, रात की रानी व बोगनवेलिया के पौधे

Plants of Nag-champa, Night Queen and Bougainvillea planted in Laxminath Park
Plants of Nag-champa, Night Queen and Bougainvillea planted in Laxminath Park

बीकानेर, (समाचारसेवा)। लक्ष्‍मीनाथ पार्क में लगाये नाग-चंपा, रात की रानी व बोगनवेलिया के पौधे, “आओ एक पौधा लगाओ” कार्यक्रम के तहत रविवार को लक्ष्मीनाथ मंदिर पार्क परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों व सदस्‍यों ने नगरसेठ श्री लक्ष्मी नाथ के जय-कारें के साथ अशोक, नाग-चंपा, कनेर, बोगनवेलिया, मीठा नीम, पपीता, कोयली, चांदनी तथा रात की रानी के 150 पौधे लगाए।

समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि कार्यक्रम में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला, सीओ सिटी सुभाषचंद्र शर्मा, पूर्व संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विकास हर्ष, इतिहासकार प्रोफेसर भंवरलाल भादानी, राजस्थान रोडवेज के पूर्व उप महा- प्रबंधक नारायण प्रसाद कच्छावा आदि अतिथियों सहित महिलाओं तथा युवाओं ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया।

कार्यक्रम में श्रीरतन तंबोली, महेंद्र सोनी, बिंदु सोनी, विनोद महात्मा, कालू राम राठी, मधु सोनी, विजय बागड़ी, संतोष अग्रवाल, ओम प्रकाश कच्छावा, अनिल सोनी, लीलम सिपानी, मनोज व्यास, बाबू लाल अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, शिव शंकर छंगाणी, लक्ष्मण सिंह, प्रियंका, किरण, पुष्पा सोनी आदि ने पौधे लगाये।