×

कम प्रगति वाले विभागों की ढिलाई नहीं होगी बर्दाश्त – कलक्‍टर

Leakage of departments with less progress will not be tolerated – Collector

बीकानेर, (समाचारसेवा)। कम प्रगति वाले विभागों की ढिलाई नहीं होगी बर्दाश्त – कलक्‍टरकलक्‍टर नमित मेहता ने कहा कि आमजन के राहत से जुड़े किसी भी कार्य के सम्पादन में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलक्टर मेहता सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान से जुड़े विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।  कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि प्रशासन गांव के संग राज्य सरकार का अत्यंत महत्वाकांक्षी अभियान है।

इसके मद्देनजर अभियान से संबंधित प्रत्येक विभाग पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी नियमित रूप से शिविरों में जाएं और प्रतिदिन अपलोड किए जाने वाली प्रगति रिपोर्ट की मॉनिटरिंग करें।

शिविरों के दौरान पाइपलाइन लीकेज, ढीले तारों के दुरूस्तीकरण, हैण्डपम्प मरम्मत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं पालनहार स्वीकृति जैसे प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा अब तक किए कार्यों की विभागवार समीक्षा की तथा कहा कि जिला स्तर पर प्रत्येक सप्ताह इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। कम प्रगति वाले विभागों की जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में एडीएम प्रशासन बलदेव राम धोजक, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र चौधरी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!