मां को चुनरी तथा बच्चियों को बेबी किट देकर किया सम्मानित

Mother honored by giving chunari and baby kit to girl child
Mother honored by giving chunari and baby kit to girl child

बीकानेर, (समाचारसेवा)। मां को चुनरी तथा बच्चियों को बेबी किट देकर किया सम्मानित, पीबीएम अस्पताल के जनाना प्रसूति विभाग सहित जिले के सभी ब्लॉक स्तर में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर में बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में कलक्टर द्वारा जारी बधाई संदेश के साथ महिलाओं को चुनरी तथा बच्चियों को बेबी किट देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हुए इस समारोह में

महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने कहा कि सभी को बेटियों को पढ़ाना तथा उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए ताकि हमारे देश का सर्वांगीण विकास हो सके।

पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ.परमेंद्र सिरोही ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी जन्मोत्सव प्रोग्राम एक अच्छी पहल है।

समारोह में डॉ. स्वाति फलोदिया, डॉ. अनीता, डॉ. अस्थाना, संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार, अशोक पालीवाल, कमरुद्दीन, पिंकी,  कमला, ममता आढ़ा, ओम प्रकाश मौजूद रहे। संचालन प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी ने किया।