Loading Now

updates

विश्व आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस मंगलवार को

World Iodine Deficiency Disorders Prevention Day on Tuesday

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)।  स्वास्थ्य विभाग मंगलवार 21 अक्टूबर को विश्व आयोडिन अल्पता विकार नियन्त्रण दिवस के रूप में मनाएगा। जिला स्तर पर कार्यक्रम स्थानीय स्वास्थ्य भवन में मनाया जाएगा।

साथ ही जिले के सभी ब्लॉक स्तर, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोडिन युक्त नमक की महत्ता, उपलब्धता व इसके उपयोग को बढावा देने वाली गतिविधिया आयोजित की जाएगी।

इसके बाद अगले 7 दिन आयोडीन अल्पता विकार निवारण सप्ताह के रूप में मनाते हुए जागरूकता अभियान चलाया जावेगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!