Loading Now

updates

दिवाली पर स्वछता कर्मियों का किया सम्मान, भेंट किये उपहार

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। दीपावली पर्व पर वार्ड 34 के वृन्दावन पार्क में आयोजित समारोह में वार्ड वासियों ने स्वछता कर्मियों का सम्‍मान कर उन्‍हे उपहार भेंट किए। समारोह में कुल स्वछता 24 कर्मियों को सम्मानित किया गया।

Sanitation-workers-were-honored-and-presented-gifts-on-Diwali.3-300x291 दिवाली पर स्वछता कर्मियों का किया सम्मान, भेंट किये उपहार

दीवाली की पूजन सामग्री, घरेलू उपयोग में आने वाले अनेकों उपहार, और मिठाई इत्यदि भेंट कर दीवाली की मंगल कामनाएं व बधाई साझा की।  वार्ड पार्षद संजय गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित समारोह में नगर निगम के स्वछता कर्मियों के साथ ही कचरा प्रंबंधन में लगे ट्रेक्टर ड्राइवर, सीवरेज कार्य की टोली का भी अभिनदन किया गया।

Sanitation-workers-were-honored-and-presented-gifts-on-Diwali.1-300x180 दिवाली पर स्वछता कर्मियों का किया सम्मान, भेंट किये उपहार

समारोह में शहर भाजपा के पूर्व अध्‍यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, अनिरुद्ध चौधरी, सुनीता चौधरी, राजेन्द्र सिंह भाटी, तारामणि, नूतन खत्री, शिखा विजय, हेमा दादिच, नीलम शेखावत, दिनेश मोदी, सतेंद्र गुप्ता, मुकेश सक्सेना, दिनेश महिर्षि आदि मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!