आज देश में विघटनकारी ताकतों का राज – कॉमरेड अतुल कुमार अंजान

Today the rule of the disruptive forces in the country – Com. Atul Kumar Anjaan
Today the rule of the disruptive forces in the country – Com. Atul Kumar Anjaan

छाती पर पैणा पड्या नाग रैगीत से हुआ सम्मेलन का आगाज

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचारसेवा)। आज देश में विघटनकारी ताकतों का राज – कॉमरेड अतुल कुमार अंजान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड अतुल कुमार अंजान के कहा कि आज देश में विघटनकारी ताकतों का राज आ गया है।

Today the rule of the disruptive forces in the country – Com. Atul Kumar Anjaan.1
Today the rule of the disruptive forces in the country – Com. Atul Kumar Anjaan.1

कॉमरेड अंजान मंगलवार को बीकानेर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राजस्थान के नोखा रोड स्थित संपत पैलेस में 23वें राज्य सम्मेलन के उद्घाटन सत्र  को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि आद देश में राज करने वाले लोग जाति, धर्म, मंदिर और मस्जिद के नाम पर लोगों को एक-दूसरे लड़ा रहे हैं।

Today the rule of the disruptive forces in the country – Com. Atul Kumar Anjaan.12
Today the rule of the disruptive forces in the country – Com. Atul Kumar Anjaan.12

आज हमारे देश में जो संघर्ष किया जा रहा है, वह किसी विदेशी ताकतों से नहीं बल्कि अपनों से है। उन्‍होंने कहा कि झूठ और फरेब का नाम राष्ट्र स्वयंसेवक संघ है और इसी की कोख से भारतीय जनता पार्टी पैदा हुई।  अंजान ने कहा कि राजे रजवाड़े के खिलाफ आंदोलन लालझंड़ों वालों ने किया।

अंजान ने कहा कि आज देश अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर साम्राज्यवाद और अन्तर्राष्ट्रीय पूंजी, हथियारों की तरफ बढ़ रहा है। पूरी दुनिया अघोषित युद्ध की ओर बढ़ रही है। कोई हमारी सार्वभौमिकता पर हमला करेगा, हमें स्वीकार नहीं है। उन्‍होंने कहा कि विस्तारवाद ने भारतीय कम्युनिस्ट आंदोलन को तोड़ने का काम किया।

स्वतंत्रता सेनानी कॉमरेड शौकत उस्मानी नगर संपत पैलेस में आयोजित इस राज्य सम्मेलन में माकपा के कॉमरेड छगन चैधरी ने कहा कि वामपंथी जनवादी ताकतों को मिलकर जनता के संघर्ष को आगे बढ़ाना चाहिये।

उद्घाटन सत्र आरम्भ करने से पूर्व कॉमरेड गिरधारी लाल व्यास प्रांगण में 23 वें राज्य सम्मेलन का आगाज पार्टी के झंडारोहण के साथ किया गया। पार्टी के वरिष्ठ साथी कॉमरेड डी. के. छंगाणी ने झंडारोहण किया।

सभा में पार्टी के दिवंगत साथियों याद में पुष्पाजंली अर्पित की गई। उद्घाटन सत्र में स्वागताध्यक्ष सरल विशारद ने बीकानेर की दार्शनिक, सांस्कृतिक और आंदोलन की पृष्ठभूमि को रेखांकित किया।

उद्घाटन सत्र का संचालन पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड नरेन्द्र आचार्य ने किया। अतिथियों का स्वागत महेश जोशी ने किया।

जिला सचिव कॉमरेड अविनाश व्यास ने प्राप्त शुभकामना संदेश का वाचन किया तथा मनुज देपावत के गीत ‘‘छाती पर पैणा पड्या नाग रै’’ गीत से सम्मेलन का आगाज किया।