समाचार सेवा न्यूज बुलेटिन 1 जनवरी 2020 बुधवार

collector kumar pal gautam
collector kumar pal gautam

कच्ची बस्ती के स्‍कूली बच्चों को करवाया बीकानेर भ्रमण

बीकानेर (samacharseva.in)। समाचार सेवा न्‍यूज बुलेटिन 1 जनवरी 2020 बुधवार, नव वर्ष की सुबह कच्ची बस्ती में रहने वाले गरीबी और कमजोर आर्थिक स्थिति के साथ जीवन यापन कर रहे बच्चों को बीकानेर जिला प्रशासन की ओर से शैक्षिक भ्रमण करवाया गया।

कलक्टर कुमार पाल गौतम ने विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कच्ची बस्तिायों के बच्चों की शैक्षणिक भ्रमण बसों को बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व कलक्टर ने बसों में बैठे बच्चों के साथ बैठ कर बातचीत की।

नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। इन बच्‍चों ने बुधवार को जूनागढ़, म्यूजियम, लक्ष्मीनाथ मंदिर, आचार्य तुलसी समाधि स्थल का भ्रमण किया। बच्‍चों के इस भ्रमण कार्यक्रम में शहर की विभिन्‍न संस्‍थाओं व व्‍यक्तियों का सहयोग रहा।

यूआईटी का टोल फ्री नम्बर 18001806611 जारी

बीकानेर (samacharseva.in)। नगर विकास न्यास में विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी और शिकायतों के लिए टोल फ्री नम्बर 18001806611 बुधवार को जारी किया गया है।

न्यास अध्यक्ष एवं कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि अब आमजन अपनी शिकायतें और नगर विकास न्यास में होने वाले कार्यों की प्रगति की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर पर बात कर संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकेंगे।

पूगल रोड़ पर पांबदी के बावजूद होता है भारी वाहनों का आवागमन

बीकानेर (samacharseva.in)। पूगल रोड़ पर बाईपास की तरफ से भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी होने के बावजूद इस रोड पर बाईपास की तरफ से भारी वाहन बेरोकटोक चल रहे हैं। प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि भारी वाहनों का पाबंदी के बावजूद आवागमन मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों की मिलीभग से ही हो रहा है।

इसके चलते यहां सडक हादसे बढे हैं।   मंगलवार की शाम को भी एक जने की मौत हो गई। पहले भी इस प्रकार के कई हादसे चुके है। कुछ दिनों पहले ही एक नौजवान युवक को पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक ने कुचल दिया था। यहां हादसे होने का दूसरा बड़ा कारण सब्जी मंडी के बाहर बड़ी संख्या में खडे रहने वाले आवारा पशु भी हैं। कई बार ये आवारा पशु भी हादसे का कारण बने हैं।

 ‘रंगीला रत्न’ अवार्ड जोशी को

बीकानेर (samacharseva.in)। राजस्थान उच्च न्यायिक सेवा में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश के पद पर चयनित हुए योगेश जोशी को ‘रंगीला अवार्ड’ प्रदान किया जाएगा।

जोशी को यह अवार्ड गुरुवार को स्थानीय नालंदा स्कूल में आयोजित समारोह में दिया जाएगा।

निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर (samacharseva.in)। नगर निगम अनुबंधित ट्रैक्टर युनियन समिति की ओर से बुधवार को महापौर व निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर सफाईकर्मियों व चालकों की वि•न्न लंबित मांगों पर कार्रवाई की मांग की गई।

युनियन के संरक्षक मुकेश राजस्थानी के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल में राकेश सियोता, राजू, अनूप जावा, हरिप्रकाश वाल्मीकि, राकेश वाल्मीकि, मनोज पंडित, कमल पंवार, प्रवीण जावा, धर्मचंद जावा, राजेश चौहान आदि शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल ने निगम आयुक्त को बताया कि बीकोनर नगर निगम बोर्ड द्वारा लिये निर्णय के बावजूद 225 सफाई कर्मियों  को अब तक ईएसआई कार्ड नहीं मिले हैं। पीएफ नहीं काटा जा रहा है।

साथ ही मासिक भुगतान भी बैंकों द्वारा नहीं किया जा रहा है। आयुक्त ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

लेखाकर्मी खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ

बीकानेर (samacharseva.in)। राजस्थान एकाउण्टेन्ट्स एसोसियेशन जिला शाखा, बीकानेर की ओर से आयोजित लेखाकर्मी खेलकूद प्रतियोगिता 2019-20 का शुभारंभ्‍ बुधवार को वित्तीय सलाहकार अरविन्द विश्नोई, कोषाधिकारी पवन कस्वां एवं मुख्य लेखाधिकारी राकेश गुप्ता ने शतरंज खेलकर किया।

उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ लेखाधिकारी विजय शंकर गहलोत व श्रवण छींपा भी उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष श्रीलाल भाटी ने बताया कि लेखाकर्मी खेल सप्ताह अन्तर्गत केरम, शतरंज, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, क्रिकेट, लेखा नियम क्विज, एथलेटिक्स इत्यादि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी।

देर रात से शुरू हुआ शुभकामनाओं का दौर जारी 

बीकानेर (samacharseva.in)। बीकानेर में भी नये साल के मौके पर शुभकामनाएं देने का दौर रात बारह बजे शुरू हुआ जो दिनभर बदस्तुर जारी रहा। शुभकामनाओं के लिए हाइटेक टैक्रोलॉजी का इस्तेमाल भी खूब हुआ। इंटरनेट, फेसबुक, ईमेल, मोबाइल पर संदेश व वार्ता के साथ अन्य संसाधनों से भी मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा। मोबाइल की घंटी बजने के साथ फोन उठाते ही सामने से हमेशा की तरह …

और कै से हो के स्थान पर…नया साल मुबारक हो की आवाज सुनाई देती। वार्ता करने वाले भी …आपको भी मुबारक के साथ आगे की बात शुरू करते। इसके अलावा मोबाइल पर  घंटिया भी घनघनाती रही एक दूसरे के घर परिवार की खुशहाली से लेकर मंगलमय स्वास्थ्य की कामना भी लोग एक दूसरे से करते रहे। युवा लोगों ने एक-दूसरे को फूल व उपहार भेंट कर नववर्ष की शुभकामना दी। 

साल 2020 के पहले दिन सर्दी का मिजाज भी थोड़ा नरम पड़ गया। सुबह की शुरूआत जबरदस्त कोहरे के साथ हुई लेकिन 11 बजे के बाद खुलकर खिली धूप से सर्दी का कहर थोड़ा कम होग गया और तापमान में भी थोड़ी बढोतरी दर्ज हुई। बुधवार अधिकतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रहा। 

नापासर में गरमायी पंचायती चुनावों की सियासत 

बीकानेर (samacharseva.in)। पंचायतीराज चुनाव की घोषणा व आचार संहिता लागू होने के साथ ही सरपंच व वार्ड पंचों के दावेदार सक्रिय हो गये है। नापासर ग्राम सरपंच पद के लिये फिलहाल निर्वतमान सरपंच चंपालाल ओझा का नाम सामेन आया है। वहीं कुछ युवाओं ने भी इस बार सरपंच पद की दावेदारी की मंशा जाहिर की है। निवर्तमान सरपंच चंपालाल ओझा अपने काम के सहारे मैदान में दम आजमा रहे हैं।

उन्होने समर्थकों के साथ जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है। पंचायती चुनावों के सिलसिले में मंगलवार को कस्बे के गांधी चौक मित्र मंडल द्वारा करनानी गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में निर्वतमान सरपंच चंपालाल ओझा का स्वागत किया गया। इस मौके पर सरपंच चंपालाल ने कहा की मैंने नापासर के स्वाभिमान के लिए सुप्रीम कोर्ट से लड़ाई जीती,अपने पांच साल के कार्यकाल में नापासर कस्बे में विकास कार्यो को प्राथमिकता से पूरा किया गया।

कार्यक्रम में तोलाराम पुष्करणा, केदार महाराज, खेराज कंस्वा, राजकुमार पुष्करणा, भंवरलाल करनान, भीखा राम सुथार सहित गांव के गणमान्य जन मौजूद थे। 

‘रंगीला’ स्मृति शतरंज प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण गुरुवार को

बीकानेर (samacharseva.in)। खेल लेखक स्व. झंवर लाल व्यास ‘रंगीला’ स्मृति में आयोजित चौदहवीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को गुरुवार को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। नालंदा सीनियर सैकण्डरी स्कूल में सायं 4 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा होंगे।

अध्यक्षता जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ. किरण सिंह करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता एसएल हर्ष तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के उपनिदेशक शिवप्रसाद मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता संयोजक एडवोकेट जुगल किशोर व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले शातिरों और अंडर-14 और अंडर-10 के सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

बीकानेर-बांद्रा स्पेशल वन ट्रिप रेलसेवा 4 से 

बीकानेर (samacharseva.in)। रेल में बढ़ रही भारी भीड़ को कम करने के उद्देश्य से    बीकानेर से बांद्रा के बीच तक एक ट्रिप एक जोडी स्पेशल रेलसेवा 4 जनवरी से चलाई जा रही है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक ने बताया कि बीकानेर से यह ट्रेन 04701 आगामी 04 जनवरी को दोपहर 11.30 बजे बीकानेर से चल कर वाया नोखा, नागौर, मेड़ता, गोटन, जोधपुर, लूणी, पाली, मारवाड़, रानीए फालनाए आबूरोड़, पालनपुर, मेहसाना, अहमदाबाद, बडौदा, भडूच, सूरत, वापी, बोरीवली  होते हुए 5 जनवरी की दोपहर 11.45 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

वापसी में बांद्रा से यह ट्रेन 04702 आगामी 5 जनवरी की ही शाम  15.25 बजे चल कर 6 जनवरी को सायं 16.50 बजे इसी मार्ग से बीकानेर पहुंचेगी।

राजस्थानी पुस्तकों की 50 प्रतिशत सरकारी खरीद हो : रंगा

बीकानेर (samacharseva.in)। राजस्थानी युवा लेखक संघ की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सरकारी पुस्तक खरीद में राजस्थानी पुस्तकों का कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित करने, राज्य के पुरस्कृत साहित्यकारों को प्रदेश के सर्किट हाउस एवं डाक बंगलों में नियमानुसार आरक्षित दर पर ठहरने तथा आरक्षित दर पर आवासीय भूमि का आवंटन करवाने की मांग की है।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं कवि कथाकार कमल रंगा ने सीएम को पत्र में  लिखा है कि प्रदेश के मुखिया से राजस्थानी जगत एवं साहित्य जगत इस बाबत शीघ्र निर्णय की भी आशा रखता है।

जांच में मिसब्राण्ड पाया गया नमस्ते इण्डिया ब्राण्ड घी, जुर्माना ठोका

बीकानेर (samacharseva.in)। न्यायालय न्यायनिर्णयन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी ने घी मिसब्राण्ड (मिथ्याछाप) पाये जाने पर संबंधित फर्मों पर जुर्माना लगाया है।

निर्णय में बताया गया है कि कन्हैया लाल पुत्र गिरधारीलाल गांधी (विक्रेता मालिक) मैसर्स गांधी गिरधारी लाल कन्हैया लाल कोटगेट की दुकान से लिये गये घी (नमस्ते इण्डिया) के नमूने की जांच के बाद मिसब्राण्ड (मिथ्याछाप) साबिज हुआ है। उन्होंने उक्त फर्म तथा घी के वितरक लक्ष्मी नारायण पुत्र गोपाल चाण्डक मैसर्स चाण्डक एजेन्सी, गोविन्द मार्केट, फड़बाजार बीकानेर पर दस-दस हजार का जुर्माना लगाया है।

इसके अलावा राहुल श्रीवास्तव पुत्र अरूण श्रीवास्तव (नोमिनी फर्म) मैसर्स एनआईएफ प्रा.लि. जयपुर तथा मैसर्स एनआईएफ प्रा.लि.डिपो निर्माता फर्म कानपुर पर 15-15 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।

पंचायतराज आम चुनाव कार्मिकों को प्रशिक्षण 4 से

बीकानेर (samacharseva.in)। पंचायत राज आम चुनाव के लिए 4 जनवरी से कार्मिकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी ने बताया कि 4 व 5 जनवरी को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय के प्रेक्षागृह में सुबह 10 बजे से आरओ व आरओ सहायक को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को सुबह 10 बजे सैक्टर आॅफिसर को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 8 जनवरी से 11 जनवरी तक राजकीय डूंगर महाविद्यालय में सुबह 10 बजे पीआरओ व पीओ प्रथम का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को प्रथम चरण के मतदान दलों का प्रशिक्षण सुबह 9 बजे व रवानगी राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय से होगी। इसी प्रकार से द्वितीय चरण के मतदान दलों का प्रशिक्षण 21 जनवरी को सुबह 9 बजे तथा रवानगी राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय से होगी।

अपराध/ दुर्घटना समाचार

सिगड़ी से झुलस गया बालक 

बीकानेर, 1 जनवरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के गुर्जरों के मोहल्ला का निवासी यश खंडेलवाल पुत्र इन्‍द्र कुमार घर के बाहर जल रही सिगडी की आग से गंभीर रूप से झुलस गया। सिगडी की आग यह के कपडो में लगी जिससे यश का शरील झुलस गया।

उसके चिल्‍लाने पर मौके पर मौजूद यह के ताऊ अमर व ताई कल्‍पना भी झुलसे हुए यश को बचाने के दौरान झुलस गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार मंगलवार की शाम हुई इस दुघर्टना के बाद पीडित को गंभीर हालत में पीबीएम ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया।

बच्‍चे को बचाने के दौरान झुलसे ताऊ व ताई को प्राथमिक उपचार के बाद अस्‍पताल से छुटटी दे दी गई। झुलसे हुए बच्‍चे का इलाज किया जा रहा है।