कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के एक्रीडेशन पर राज्यपाल की बधाई

Governor and Chancellor Kalraj Mishra
Governor and Chancellor Kalraj Mishra

जयपुर, (samacharseva.in)। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के नेशनल एग्रीकल्चर एज्यूकेशन एक्रीडेशन बोर्ड द्वारा पांच वर्ष के लिए एक्रीडेशन दिये जाने पर बधाई दी है।

राज्‍यपाल ने स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. रक्षपाल सिंह, शिक्षकों, कर्मियों और छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। 

राज्यपाल मिश्र ने कहा है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के नेशनल एग्रीकल्चर एज्यूकेशन एक्रीडेशन बोर्ड द्वारा विश्वविद्यालय और उसके सम्बद्व महाविद्यालयों को पांच वर्ष के लिए एक्रीडेशन दिया जाना सराहनीय है। 

राज्यपाल मिश्र ने कहा है कि विश्वविद्यालयों को गुणवत्तापरक शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में निरंतर उन्नति के लिए भरसक प्रयास करने होंगे। 

RajyaPal Congratulations to SKRU’s accreditation

Jaipur, (samacharseva.in). Governor and Chancellor Kalraj Mishra congratulated Swami Keshavanand Rajasthan Agricultural University Bikaner for five years of accreditation by the National Agricultural Education Accreditation Board of the Indian Council of Agricultural Research.

Rajyapal gave the chancellor of Swami Keshwanand Rajasthan Agricultural University, Bikaner, Prof. Rakshapal Singh, congratulated the teachers, personnel and students. Governor Mishra has said that the National Agriculture Education Accreditation Board of the Indian Council of Agricultural Research has awarded the university and its affiliated colleges an accreditation for five years.

Governor Mishra has said that universities will have to make every effort for continuous advancement in quality education and research.