Loading Now

updates

पुष्क्रणा भवन में हुआ पुष्करणा लोकसेवकों का समागम, विद्वजनों का किया सम्मान

Pushkarna Public Servants' Meet Held at Pushkarna Bhavan, Scholars Were Honoured

NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा)  जस्‍सूसर गेट क्षेत्र स्थित पुष्‍करणा भवन में पुष्करणा ब्राह्मण समाज के सेवारत, सेवानिवृत्त तथा संविदा और निविदा कार्मिकों का पहला समागम आयोजित किया गया। अतिथियों ने मां उष्ट्र वाहिनी का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शनिवार देर रात तक चले इस आयोजन में समाज के तीन विद्वजनों पं. नथमल पुरोहित, पं. जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा तथा पंडित रामेश्वरानंदजी का नागरिक अभिनंदन किया गया। विशेष सहयोग देने के लिए विजय व्यास और भरत व्यास का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, अनूपगढ़ सहित प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में नियुक्त पुष्करणा लोक सेवकों सहित समाज के 800 से अधिक प्रतिभागी मौजूद रहे। समारोह में मौजूद बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्‍यास ने कहा कि वे सदैव समाज के प्रत्येक लोकसेवक के साथ रहेंगे। बीकानेर पश्चिम के पूर्व विधायक डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि समाज को कुरीतियों से बाहर निकालकर नई शुरुआत करनी होगी। कार्यक्रम संयोजक सुभाष जोशी ने बताया कि पुष्करणा ब्राह्मण समाज के समस्त लोक सेवकों को एक मंच पर लाने का प्रयास इस कार्यक्रम के माध्यम से किया गया है।

लोकसेवकों ने रखे विचार

समारोह में मुख्य लेखाधिकारी ज्योति बाला व्यास, डॉ. हरिशंकर आचार्य, सहसंयोजक सुरेश व्यास, सहसंयोजक दिनेश चूरा ने भी विचार रखे। संचालन ज्योति प्रकाश रंगा, संजय पुरोहित तथा डॉ. रेणुका व्यास नीलम ने किया। कार्यक्रम में राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, जयगोपाल जोशी, रवि आचार्य, मुख्य लेखाधिकारी कैलाश पुरोहित, संयुक्त विधि परामर्शी नटवर आचार्य मौजूद रहे।

सैकड़ों पुष्‍करणा लोक सेवक हुए शामिल

Pushkarna-Public-Servants-Meet-Held-at-Pushkarna-Bhavan-Scholars-Were-Honoured1-300x188 पुष्क्रणा भवन में हुआ पुष्करणा लोकसेवकों का समागम, विद्वजनों का किया सम्मान

कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के विभाग अध्यक्ष डॉ. राजकुमार व्यास, राजेश व्यास, डॉ विजय शंकर आचार्य, सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता बसंत आचार्य, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव डॉ बिट्ठल बिस्सा, सांख्यिकी विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक रमेश व्यास, चंद्रकांत व्यास, सुनील बोड़ा, भरत थानवी, उमाकांत व्यास, सत्यनारायण आचार्य, भंवर व्यास, रवि शंकर आचार्य, आशानंद कल्ला, शिव कुमार व्यास, लीलाधर बोहरा, मुकेश व्यास, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सुरेश व्यास, बृजगोपाल जोशी, मनोज व्यास, भरत व्यास, मुकेश हर्ष  सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!