Loading Now

updates

छह जुआरियों को दबोचा, 43 हजार रुपये व अफीम बरामद

NEERAJ JOSHI जयपुर, (समाचार सेवा)  गंगाशहर थाना पुलिस ने शनिवार की रात को मंगलम सिटी में जुआ खेलते हुए छह जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 43 हजार रुपये नकदी तथा 71 ग्राम अफीम बरामद की है।

एसआई आईसी एसएचओ मोनिका ने बताया कि शनिवार रात को ज़रिये मुखबिर सूचना मिली की मंगलम सिटी में फ़्लैट नंबर 742 में जुवारी रुपयों का दाँव लगाकर ताशपत्ती खेल रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि इस सूचना पर टीम गठित कर दबिश दी गई। मौक़े से छह जुआरीयो को पकड़ा गया।

इन जुआरियों के क़ब्ज़े से 43 हजार  रुपया बरामद किया गया। साथ ही एक जुआरी ओमप्रकाश लखारा के क़ब्ज़े से 71 ग्राम अफ़ीम बरामद हुई। थानाधिकारी मोनिका ने बताया कि इस मामले में जुआरी ओमप्रकाश लखारा व अन्य पाँच जुआरियों के विरुद्ध संगठित अपराध के तहत जुआ खेलने तथा अफ़ीम बरामद होने पर विभिन्‍न धाराओं में गिरफ़्तार किया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि दीपावली के त्योहार के मद्देनज़र विशेष टीमों का गठन कर जुआरियों पर बी एन एस के नवीनतम प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!