कैदियों को सिखायेंगे योग, ध्यान, प्राणायाम व सुदर्शन 

Prisoners will be taught yoga, meditation, pranayama and Sudarshan
Prisoners will be taught yoga, meditation, pranayama and Sudarshan

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कैदियों को सिखायेंगे योग, ध्यान, प्राणायाम व सुदर्शन, केंद्रीय कारागृह में छह दिवसीय ‘प्रिजन स्मार्ट कार्यशाला’ का शुभारंभ बुधवार को हुआ।

कार्यशाला में कैदियों को योग, ध्यान, प्राणायाम व सुदर्शन के माध्यम से व्यक्तित्व परिवर्तन के बारे में सिखाया जाएगा।

कार्यशाला का समापन 30 मई को होगा। कार्यशाला में केंद्रीय कारागृह बीकानेर अधीक्षक आर अनंतेश्वरन, कारापाल इंद्राज, नरेश, विनोद, आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के वॉलिंटियर्स राजनंदनी, श्रवण भार्गव, भावना सोनी तथा गोविंद चौधरी एवं केंद्रीय कारागृह के स्टाफ आदि शामिल रहे।

यह कार्यशाला बीकानेर आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक मयंक चावड़ा और शिक्षिका दमयंती द्वारा शुरू की गई है।