माध्यमिक शिक्षा विभाग के तीन अधिकारी प्रीति, संदीप व हरिश निलंबित

Preeti, Sandeep and Harish, three officers of Secondary Education Department suspended
Preeti, Sandeep and Harish, three officers of Secondary Education Department suspended

NEERAJ JOSHI, बीकानेर (समाचार सेवा)  माध्यमिक शिक्षा विभाग के तीन अधिकारी प्रीति, संदीप व हरिश निलंबित, राज्य सरकार ने आदेश जारी कर शिक्षक भर्त्ती पेपर लीक मामले में बर्खास्त वाइस प्रिंसिपल अनिल कुमार मीणा के पदोन्नति आदेश जारी करने के प्रकरण में तीन अधिकारियों प्रीति, संदीप व हरिश को निलंबित किया है।  

आदेश के तहत उपरोक्त अधिकारियों को नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा तथा निलम्बनकाल में इनका मुख्यालय संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा विभाग, जयपुर रहेगा।

सोमवार देर शाम जारी आदेश के तहत  प्रीति जालोपिया अनुभाग अधिकारी विभागीय जांच (मूल पद प्रधानाचार्य), संदीप जैन अनुभाग अधिकारी संस्थापन एबी सेक्शन (मूल पद प्रधानाचार्य) तथा  हरिश परमार कार्यवाहक प्रधानाचार्य (मूल पद वरिष्ठ अध्यापक) महात्मागांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भामरी सिरोही को निलंबित किया गया है।

तीनों शिक्षा अधिकारियों को उप प्राचार्य से प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति उपरांत पदस्थापन आदेश जारी करने में हुई त्रुटि के लिए राजकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।