कश्‍मीरी पंडितों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया कुल देवी माता खीर भवानी मेला

Kashmiri Pandits celebrated Kuldevi Mata Kheer Bhawani fair with enthusiasm
Kashmiri Pandits celebrated Kuldevi Mata Kheer Bhawani fair with enthusiasm

NEERAJ JOSHI, गांदरबल (समाचार सेवा) कश्‍मीरी पंडितों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया कुल देवी माता खीर भवानी मेला, माता खीर भवानी मेला 2023 कश्मीरी पंडितों और कश्मीर घाटी के स्थानीय लोगों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खीर भवानी मेला 26 मई को शुरू होकर 28 मई को ज्येष्ठ अष्टमी के दिन संपन्न हुआ।

गांदरबल जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के आरामदायक प्रवास के लिए व्यापक व्यवस्था की। इस शुभ अवसर पर कश्मीरी पंडित माता रागन्या देवी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। इसे खीर भवानी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीएफ), जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्थानीय प्रशासन को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस मेले में 25 हजार से भी अधिक श्रद्धालु शामिल हुए।

मेले के पहले दिन जम्मू से 2500 से भी अधिक श्रद्धालु 107 बसों से मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर केंद्रीय गृह शाह ने कहा कि माँ खीर भवानी की कृपा हम पर सदैव बनी रहे। शाह ने इस अवसर पर ट्वीट कर कहा कि कश्मीर में खीर भवानी मेला कश्मीरी पंडित भाइयों और बहनों के आध्यात्मिक जीवन में एक पवित्र स्थान रखता है।

मेले में भक्तों के भोजन के लिए दस लंगर स्थापित किए गए।  खीर भवानी कश्मीरी पंडितों की कुल देवी मानी जाती हैं जिनकी वहां बहुत मान्यता है। वर्षों से खीर भवानी मेला कश्मीर में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक बना हुआ है।