Loading Now

updates

पप्पूराम पंवार का भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट ने किया सम्‍मान

Pappuram Pawar was honored by Bhavna Meghwal Memorial Trust

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान से सम्मानित पप्पूराम पंवार का बुधवार को सांसद सेवा केन्‍द्र में सम्‍मान किया गया।

समारोह में रविशेखर मेघवाल बताया कि पप्पूराम पंवार ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानदेसर में विद्यालय भवन निर्माण, अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण हेतु भामाशाहों को प्रेरित कर शिक्षा को सुदृढ बनाने में दिये गए उत्कृष्ट योगदान दिया।

इस कारण उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पप्‍पूराम पंवार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त करने के उपरान्त बीकानेर आगमन पर रविशेखर मेघवाल ने भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट कि ओर पप्पूराम पंवार का साफा पहनाकर और मुंह मिठा करवाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।

कार्यक्रम में डी.डी. चन्दन, ओमप्रकाश ढाल, चेतराम बालान, मोतीलाल परिहार, अनिल कुमार धर्ट, विक्रम राजपुरोहित, लक्ष्मण ईणखिया, भवानी शंकर, राजा उपाध्याय, ताराचन्द जनागल, राकेश कंडारा आदि उपस्थित रहे।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!