Loading Now

updates

एमजीएसयू में नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ, पीएच.डी. में प्रवेश की अधिसूचना जारी

New academic session begins at MGSU, notification issued for admission in Ph.D.

कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने ऑनलाइन क्लिक कर किया प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र के शुभारम्भ पर गुरुवार 03 जुलाई को ऑनलाइन माध्यम से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी में प्रवेश हेतु 23 विषयों में 366 सीटों के लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया का शुभारम्भ किया गया।

विवि कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने बताया कि डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी में प्रवेश हेतु 05 जुलाई से 18 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किये जा सकते है। उन्‍होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के पश्चात् अभ्यर्थी शुक्रवार 25 जुलाई तक आवेदन की हार्ड प्रति विश्वविद्यालय में जमा करा सकेंगे।

प्रो. दीक्षित ने बताया कि निदेशक, शोध एवं समिति सदस्यों को विश्वविद्यालय में डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डी.लिट.) एवं डॉक्टर ऑफ साइंस जैसी उच्च डॉक्टरेट की उपाधियों की प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश प्रदान किये गए हैं। नवीन शैक्षणिक सत्र शुभारम्भ समारोह में निदेशक, शोध डॉ. अभिषेक वशिष्ठ, समिति सदस्यगण डॉ. गौतम कुमार मेघवंशी, डॉ. प्रगति सोबती एवं डॉ. संतोष कंवर शेखावत उपस्थित रहे।

निदेशक शोध डॉ. वशिष्ठ  ने बताया कि विश्वविद्यालय शोध अध्यादेश 101 में उल्लेखित प्रावधानानुसार समस्त सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। मीडिया प्रभारी डॉ. बिट्ठल दास बिस्सा ने बताया कि पूर्व में वर्ष 2023 में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। सफल अभ्यर्थियों का कोसवर्क कार्य पूर्ण करवाकर पंजीयन की कार्यवाही की जाएंगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!