Loading Now

updates

जस्टिस मदन गोपाल व्यास रियल एस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल के चेयरमेन नियुक्त

Justice Madan Gopal Vyas appointed Chairman of Real Estate Appellate Tribunal

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  बीकानेर मूल के जस्टिस मदन गोपाल व्यास को राजस्थान रियल एस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल का चेयरमेन नियुक्त किया गया है। ट्रिब्यूनल का मुख्यालय जयपुर रहेगा।

नगरीय विकास एवं आवासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार व्यास की नियुक्ति पांच वर्ष अथवा 67 वर्ष आयु, जो भी पहले हो, तक के लिए की गई है। उल्लेखनीय है कि मदन गोपाल व्यास अक्टूबर 2021 से जनवरी 2025 तक राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति रहे।

व्यास ने वर्ष 1992 में न्यायिक सेवाओं की शुरूआत की। वे बालोतरा, जयपुर, बूंदी और कोटा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहे हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!