NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्थानीय डागा पैलेस में सोमवार को ‘खादी महोत्सव-2025’ के तहत खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत मशीन टूल किट वितरण एवं खादी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महोत्सव के दौरान 390 कारीगरों को 554 मशीनें और टूल किट वितरित किए गए हैं। मुख्य अतिथि केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने टूल किट प्राप्त करने वाले लाभार्थी नई तकनीकों को अपनाकर आत्मनिर्भर बनेंगे तथा देश के विकास में भागीदारी निभाएं।

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मशीनें और टूल किट प्राप्त करने वाले सभी कारीगरों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति स्वदेशी को अपनाएं, जिससे देश को और अधिक मजबूत किया जा सके।
समारोह में शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात भाजपा अध्यक्ष श्याम पंचारिया, खादी ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक राहुल मिश्रा, खादी ग्रामोद्योग आयोग के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी यशपाल सिंह, मंडलीय कार्यालय के सहायक निदेशक जयकुमार, संभाग अधिकारी रवींद्र प्रसाद व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


