Loading Now

updates

पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल पर हुए हमले की कांग्रेस ने की कड़ी निंदा

Congress strongly condemns the attack on former minister Govind Ram Meghwal

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) खाजूवाला के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री गोविन्‍दराम मेघवाल जालोर में हुए हमले की बीकानेर में कांग्रेस के नेताओं ने कड़ी निंदा की है। इन नेताओं ने कहा कि मेघवाल पर हुए हमले के प्रयास की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है।

इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए स्‍थानीय नेताओं ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। भाजपा सरकार में हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि किसी भी व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जिया-उर-रहमान आरिफ, शहर कांग्रेस महासचिव राहुल जादुसंगत, कांग्रेस नेता मनोज किराडू तथा ललित तेजस्वी के इस संयुक्त बयान में मांग की गई है कि इस गंभीर घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!