NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुक्ता प्रसाद नगर का शुभारंभ सोमवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया। इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ होने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने बताया कि 6 करोड रुपए की लागत से बने इस अस्पताल में वर्तमान में प्रतिदिन की लगभग 100 की ओपीडी है। यहां सुविधाओं की लगातार वृद्धि की जाएगी।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि आने वाले समय में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल को देश के 10 प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पीबीएम अस्पताल में कैंसर रोगियों के लिए डायमंड लैब की सुविधा शीघ्र ही प्रारंभ होने वाली है। इसके लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवा ली गई हैं। यहां लैब की सुविधा होने से कैंसर रोगियों की आवश्यक जांचों में समय और अनावश्यक व्यय पर अंकुश लगेगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी ने आभार जताया। कार्यक्रम में डॉ सत्य प्रकाश आचार्य, गुमान सिंह राजपुरोहित बतौर अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।


