Loading Now

updates

सभी कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स की फायर एनओसी की जांच की जाए-संभागीय आयुक्तO

Fire NOC of all commercial complexes should be checked Divisional Commissioner

डीसी ने दीपावली से पूर्व सड़कों को मोटरेबल करने कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगले सप्ताह से अभियान चलाकर बीकानेर शहर के कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स की फायर एनओसी की जांच की जाए। यदि कोई कॉम्प्लेक्स इस एनओसी के बिना संचालित पाया जाए, तो सख्त कार्यवाही की जाए।

संभागीय आयुक्‍त मंगलवार को शहरी क्षेत्र में सड़कों की स्थिति, पेयजल आपूर्ति, वर्षा जल निकासी, चिकित्सा एवं यातायात व्यवस्था संधारण से जुड़ी बैठक को संबोधित कर रहे थे। संभागीय आयुक्त ने पीबीएम अस्पताल की फायर फाइटर व्यवस्था की भी जांच करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि दीपावली से पूर्व शहर की सभी सड़कें मोटरेबल हो जाएं।

व्यवस्ततम क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था हो सुचारू

सभी रोड लाइटें चालू रहें। व्यवस्ततम क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुचारू हो। निगम साफ-सफाई  व्यवस्था संधारण के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाए। शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों और बाजारों में रोशनी और सजावट की जाए। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को चुस्त और मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।

सड़क सुदृढ़ीकरण पर खर्च होंगे 100 करोड़ रुपए  

मीणा ने बताया कि बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा 52 करोड़, नगर निगम द्वारा 20 करोड़ तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 20 करोड़ सहित शहरी क्षेत्र में सड़क सुदृढ़ीकरण से संबंधित 100 करोड़ रुपए से अधिक राशि के कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीनों विभाग यह सुनिश्चित करें कि दीपावली से पूर्व इन सभी सड़कें मोटरेबल हो जाएं। उन्होंने डामर से जुड़े सभी कार्य 30 नवंबर तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए।

व्यस्ततम क्षेत्रों में रात्रि के दौरान करें कार्य

संभागीय आयुक्त ने कार्यों की स्थिति की सड़कवार समीक्षा की और कहा कि दीपावली के मद्देनजर शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में रात्रि के दौरान कार्य करें। प्रमुख मार्गों पर धूल-मिट्टी नहीं उड़े, इसे ध्यान रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करें।  उन्होंने मेडिकल कॉलेज चौराहे पर यातायात प्रबंधन के मद्देनजर दीपावली तक यातायात पुलिस जाब्ता तैनात करने के निर्देश दिए।  

पांच सौ लाइटें लगाएं

संभागीय आयुक्त ने बताया कि निगम द्वारा आागमी दिनों में शहरी क्षेत्र में 4 हजार रोड लाइटें लगाई जाएंगी। दीपावली से पूर्व कम से कम पांच सौ लाइटें लगाएं। दीपावली के दौरान रोड लाइट से जुड़ी किसी प्रकार की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही हो। निगम इसके लिए नियंत्रण कक्ष बनाए। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर ‘शुद्ध आहार, मिलावट पर वार’ अभियान के तहत खाद्य सामग्रियों के अधिक से अधिक नमूने लें। खाद्य निरीक्षकों को एक्टिव करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही संभाग के सभी जिलों में हो।

ये अधिकारी रहे बैठक में शामिल

बैठक में बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमर चंद बोकोलिया, जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी,  उपाधीक्षक (यातायात) किशन सिंह, मुख्य अभियंता ललित कुमार ओझा, आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश पुरोहित, संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) जेपी महावर, संस्थापन अधिकारी चेतन आचार्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!