
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल में एएनसी (एंटीनेटल केयर) (प्रसवपूर्व देखभाल) की तुलना में प्रसवों की कम संख्या पर चिंता जताई। संभागीय आयुक्त गुरुवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष को प्रसव संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही पीबीएम अस्पताल पर प्रसव भार कम हो इसके लिये सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी को जिला अस्पताल में आवश्यक चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने अस्पताल के आउटडोर, आपातकालीन और इनडोर वार्ड के साथ हीटवेव वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया तथा साफ-सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण और हीटवेव के मद्देनजर और बेहतर प्रबंधन के निर्देश दिए। अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने जिला अस्पताल द्वारा दी जा रही विभिन्न चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी। अस्पताल में किए जा रहे नवाचारों के बारे में बताया। साथ ही जानकारी दी गई कि जिला अस्पताल में जिला उद्योग संघ द्वारा 20 लाख की लागत से नये गायनी ओपीडी निर्माण, श्याम सुंदर सोनी द्वारा 20 लाख की लागत से एक्सरे हॉल व रोटरी रॉयल्स क्लब द्वारा करीब 15 लाख की लागत से अस्पताल में स्वागत कक्ष के नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण के साथ साथ पार्क का विकास करवाया जाएगा। गौरीशंकर व्यास द्वारा 5 लाख की लागत से अस्पताल परिसर मे भर्ती मरीजों के रिश्तेदारों के बैठने हेतु प्रतीक्षालय और जल मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न दानदाताओं के माध्यम से अस्पताल प्रशासन को 100 नए गद्दे उपलब्ध करवाए जाएंगे। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी, डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ. घनश्याम, डॉ. प्रवीण, लेखाकार दुष्यंत छींपा, पीडब्ल्यूडी से शैलेष पाठक, विनोद तंवर, आरएसआरडीसी से शिल्पा कछवाहा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


आरएमआरएस की बैठक
संभागीय आयुक्त ने जिला अस्पताल की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी (आरएमआरएस) बैठक ली। उन्होंने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी एवं अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए। डॉ. सुरपुर ने कार्यों की प्रगति समीक्षा की। बैठक में आरएमआरएस कार्मिकों का मानदेय श्रम विभाग की अधिसूचना के अनुसार देने, दानदाताओं के माध्यम से जिला अस्पताल में 60 लाख के विभिन्न सिविल व अन्य कार्यों के अनुमोदन, अस्पताल में भर्ती मरीजों को भोजन देने के लिए निविदा करने, वीडियो कांफ्रेंस रुम तैयार करवाने, अस्पताल मे आइएचएमएस पोर्टल द्वारा मेडिकल रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण और भीड़भाड़ को नियंत्रित करने हेतु क्यू मेनैजमेंट सिस्टम के लिए आवश्यक कार्यवाही का अनुमोदन किया गया।
अस्पताल में डायलिसिस यूनिट चालू करने के लिए दिए निर्देश
संभागीय आयुक्त ने जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट पुनः चालू करने के लिए, इसके प्रदेश नोडल अधिकारी डॉ.सुनील सिंह से दूरभाष पर बात करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। यलिसिस यूनिट के अनुबंध को सिंगल यूज डायलाइजर हेतु समीक्षा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त प्रदेश स्तर पर अनुबंध मे समीक्षा व निर्णय होने तक बजट घोषणा के अनुरूप 10 बैड की डायलिसिस यूनिट चालू करने हेतु स्थानीय स्तर पर अल्पकालिक अनुबंध का निर्णय लिया गया।