Loading Now

updates

बनास नदी में नहाते समय 8 युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत

टोंक (राजस्थान) — राजस्थान के टोंक जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में बनास नदी में नहाने उतरे 8 युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह सभी युवक जयपुर से पिकनिक मनाने के लिए टोंक पहुंचे थे।

घटना फ्रेजर पुल क्षेत्र में दोपहर के समय घटी। मृतकों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। प्रशासन के अनुसार, ये सभी युवक जयपुर के हसनपुरा, घाटगेट, पानीपेच और रामगंज इलाकों के निवासी थे।

ईद का पर्व मनाने के बाद ये 11 युवक घूमने टोंक आए थे। तीन युवक नदी किनारे खाना बनाने में लगे थे जबकि आठ युवक नहाने के लिए पानी में उतर गए। गहराई का अंदाजा न लग पाने की वजह से वे फंसते चले गए और डूब गए।

चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग और अन्य साथी दौड़े। सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और शवों को निकालने के लिए अभियान शुरू किया गया। शवों को टोंक के जिला अस्पताल भेजा गया है।

डूबने वालों में शामिल हैं:

  • नौशाद (35) – हसनपुरा

  • कासिम – हसनपुरा

  • फरहान – हसनपुरा

  • रिजवान (26) – घाटगेट

  • नवाब खान (28) – पानीपेच

  • बल्लू – घाटगेट

  • साजिद (20) – पानीपेच

  • नावेद (30) – रामगंज

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अधिकतर मृतक तैरना नहीं जानते थे और संभव है कि किसी को बचाने की कोशिश में बाकी भी डूब गए हों।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शोक जताया और कहा कि जिला प्रशासन को तुरंत राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Share this content:

Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!