कांग्रेस के उम्‍मीदवारों की घोषणा आज

congress

नई दिल्‍ली, (समाचार सेवा)कांग्रेस के उम्‍मीदवारों की घोषणा आज, राज्‍य में भाजपा की 131 सीटों पर उम्‍मीदवार घोषित होने के बाद कांग्रेस पार्टी राजस्‍थान विधानसभा चुनाव में अपने आधे से अधिक यानी 110 से 150 उम्‍मीदवारों की घोषणा सोमवार दोपहर बाद से रात तक में किसी भी समय कर सकती है।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोप हर को पार्टी की केन्‍द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होगी।

इस बैठक में राजस्‍थान की सीटों के लिये बनाई गई छानबीन समिति (स्‍क्रीनिंग कमेटी) की अध्‍यक्षा कुमारी शैलजा व

पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्‍डे पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी के समक्ष एकल नामों की सूची पेश करेंगे।

पता चला है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने राजस्‍थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्‍येक सीट पर एक-एक उम्‍मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने के निर्देश दिये हुए थे।

कांग्रेस अध्‍यक्ष के इसी निर्देश की पालना के तहत पार्टी की स्‍क्रीनिंग कमेटी की अंतिम बैठक रविवार को दिनभर चली।

वैसे नई दिल्‍ली में गुरुदवारा रकबगंज रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के वार रूम में पिछले तीन दिन से जारी मंथन के बाद कुमारी शैलजा ने कहा भी कि

स्‍क्रीनिंग कमेटी की यह अंतिम बैठक है। इसके बाद छानबीन समिति की कोई बैठक नहीं होगी।

उन्‍होंने बताया कि नामों के सारे पैनल को सोमवार को कांग्रेस की केन्‍द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को सौंप दिया जाएगा।

पार्टी के जानकार लोगों के अनुसार राजस्‍थान की 200 सीटों में से अधिकतर पर नामों की सहमति हो चुकी है। सीईसी को लगभग 150 सीटों के एकल नाम सौपी जाएगी।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस अपने उम्‍मीदवारों के नाम तीन अलग-अलग किश्‍तों में घोषित करेगी।

ये बताया ज रहा है देरी का कारण

हालांकि शनिवार 10 नवंबर को ही कांग्रेस स्‍क्रीनिंग कमेटी ने राजस्‍थान की 150 से अधिक विधानसभा सीटों के लिये सिंगल पैनल तैयार कर लिया था।

मगर शनिवार को कहा गया था कि पार्टी के राष्‍ट्रीय संगठन महासचिव तथा पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत दिल्‍ली से बाहर होने के कारण शनिवार की बैठक में शामिल नहीं हो सके थे।

जबकि मीडिया में यह भी दावा किया गया कि पूर्व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष सचिन पायलट दिलली में होते हुए भी एक साथ बैठक में शामिल नहीं हुए।

खैर रविवार 11 नवंबर की सुबह कुमारी शैलजा ने पहले अशोक गहलोत को मुलाकात के लिये बुलाया।

कुमारी शैलजा व प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्‍डे ने गहलोत के साथ लगभग पांच घंटे बिताये तथा एक-एक सीट पर उनसे चर्चा की।

बाद में रविवार की ही शाम को प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष सचिज पायलट, नेता प्रतिपक्ष रामेश्‍वर डूडी व पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री भंवर जितेन्‍द्र सिंह से सीटों पर चर्चा की।

इन नेताओं की चर्चा रविवार देर रात तक चली। बताया जा रहा है कि कुमारी शैलजा ने सूची सीईसी को सौंपने से पहले प्रदेश के दोनों प्रमुख नेताओं गहलोत व पायलट को अलग अलग बुलाकर उनकी राय से सूची को अंतिम रूप देने का प्रयास किया है।

जानकारी में रहे कि पार्टी ने मध्‍यप्रदेश में इसी फार्मूले से टिकटों का बंटवारा किया है। अब सोमवार 12 नवंबर की दोपहर बाद प्रस्‍तावित केन्‍द्रीय चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी के सामने राज्‍य विधानसभा सीटों पर तय किए गए एकल नामों की सूची रखी जाएगी।

उम्‍मीद है कि पहली सूची सोमवार रात तक जारी हो जाए।