अंसल सुशांत सिटी मालिकों की धोखाधडी उजागर!

ansal-sushant-city-bikaner

बीकानेर, (समाचार सेवा) अंसल सुशात सिटी मालिकों की धोखाधडी उजागर हुई है। बीकानेर में गजनेर रोड स्थित इस टाउन शिप में मकान बनाने का ठेका लेकर मकान में घटिया निर्माण सामग्री लगाकर रुपये हडपने के आरोप में सुशांत सिटी मालिकों, आला अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ गंगाशहर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में अन्‍सल सुशांत सिटी मालिकों, अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 तथा आईपीसी की धारा 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मामले की जांच सब इन्‍सपेक्‍टर श्रीमती रंजनदीप कौर को सौंपी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में आरएसी की तीसरी बटालियन परिसर की निवासी श्रीमती शिखा बिश्‍नोई पत्‍नी विजय बिश्‍नोई ने बुधवार 9 मई को दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि अन्‍सल सुशांत सिटी में उसका मकान बनाने के लिये आरोपियों ने ठेका लिया मगर मकान के निर्माण में घटिया सामग्री लगाकर रुपये हडप लिये हैं।

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में अंसल सुशांत सिटी के चेयरमैन सुशील अंसल, एमडी व्रणव मुखर्जी, सीनियर मैनेजर पराग नारायण, सीईओ अनिलकुमार, अन्‍जल भूतडा, हिमांशु आचार्य,इंजीनियर राजीव अरोडा, भोमराज खटोड पर परिवादिया का मकान बनाने का ठेका लेकर घटिया निर्माण सामग्री लगाकर रुपये हडपने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

उन्‍होंने बताया कि मामले में जांच जारी है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ आवश्‍यक कदम उठाये जाएंगे।

ये है अंसल सुशांत सिटी

Sushant City Bikaner’s first international styled, gated integrated township bearing the signature flair and style of India’s leading real estate developers, Ansals. Ideally located on Gajner Road within municipal limits, adjoins to Mharaja Ganga Singh University Campus and on route to Domestic Airport.

This approved township combines the best of both worlds-the openness and freshness of the countryside and the amenities and facilities of a big city. Besides international aesthetics and premium inputs, Ansals bring the promise of fast-paced and planned development, to this breathtakingly landscaped integrated project.