भुजिया श्रमिकों ने दी बीकानेर बंद की चेतावनी

bhujia sramiko ka dharna

बीकानेर, समाचार सेवा। भुजिया श्रमिकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे तबाही मचा देंगे। बीकानेर बंद करेंगे। हलवाई उधोग में तबाही मचा देंगे। कारखानों के बॉयलर बंद कर देंगे।

जानकारी में रहे किबीकानेर के भुजिया कारीगर अपना मेहनताना बढाने  की मांग पर 1 मई से धरने पर बैठे हुए हैं। इन श्रमिकों ने 4 मई से आम हडताल भी शुरू की हुई है। इस बीच तीन बार इनकी भुजिया कारखाना मालिकों के संगठन से वार्ता हुई मगर तीनों वार्तायें बेनतीजा रही है।

भुजिया श्रमिक अपने बताय मेहनताना लेना चाहते हैं जबकि भूजिया कारखाना मालिक अपने हिसाब से मेहनताना बढाना चाहता है। श्रम विभाग दोनों के बीच की एक कडी है मगर यह कडी भी कारगार साबित नहीं हो पा रही है। श्रमिकों की हडतान मंगलवार को 9वें दिन भी जारी है।

मोनिका गौड़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त 

कवियत्री मौनिका गौड़ को अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की महानगर इकाई में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। मंगलवार को रानी बाजार स्थित शकुन्तला भवन में हुई परिषद की बैठक में यह जानकारी परिषद के महानगर अध्यक्ष विनोद कुमार ओझा ने दी।

उन्होंने बताया कि गौड़ की नियुक्ति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष  डॉ. अन्नाराम शर्मा की अनुशंसा पर की गई है।

आंधी में धराशाही हो गई ट्रेफिक लाईट

बीकानेर में सोमवार की देर रात आये तुफानी अंधड़ की चपेट में आने से पब्लिक पार्क गेट के बाहर लगी ट्रेफिक लाईट धराशाही हो गई। इसके अलावा शहर मे कई जगहों पर टिन टप्पर और दुकानों के आगे लगे छप्पर भी उड़ गये।