×

रामा मोदी दूध की दुकान के पास की गली में 8 जुआरियों को दबोचा

raama modee doodh kee dukaan ke paas kee galee mein 8 juaariyon ko dabocha

बीकानेर, (समाचार सेवा)रामा मोदी दूध की दुकान के पास की गली में 8 जुआरियों को दबोचा, कोतवाली थाना पुलिस ने दाउजी रोड पर रामा मोदी की दूध की दुकान के पास की गली में सार्वजनिक स्‍थान पर ताश के पत्‍तों पर दांव लगाकर जुआ खेलते 8 जुआरियों को गिरफतार कर जमानत पर छोडा है।

मंगलवार की देर शाम की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने जुआरियों के पास से 25 हजार 740 रुपये तथा ताश के पत्‍ते बरामद किए हैं। एएसआई मातादीन ने बताया कि आरोपी मंगलवार की शाम साढे छह बजे जुआ खेलते पकडे गए।

उन्‍होंने बताया कि पकडे गए लोगों में जिन्‍ना रोड निवासी 25 वर्षीय वाहित पुत्र मोहम्‍मद अमीन, रानी बाजार औधोगिक क्षेत्र निवासी 44 वर्षीय मोहम्‍मद पुत्र नत्‍थू खां, फड बाजार निवासी 36 वर्षीय पिफरोज पुत्र फकर खां, 37 वर्षीय विक्रम पुत्र नजीर खां, बीछवाल निवासी 38 वर्षीय ओम सोनी पुत्र मोहनलाल,

केजी कॉम्‍पलेक्‍स रानी बाजार निवासी 42 वर्षीय युसुफ खां पुत्र एवज खां, बडा बाजार निवासी नत्‍थू छींपा पुत्र इकबाल, कोटगेट थाना क्षेत्र में कबर्ला इलाके का निवासी 29 वर्षीय हुसैन पुत्र अहमद शामिल हैं। हैड कांस्‍टेबल सम्‍पत्‍त सिंह को जांच सौंपी गई है।

 पेयजल सुचारु नहीं हुआ तो जलदाय मंत्री के घर देंगे धरना

रोजेदारों सहित सभी बीकानेरवासियों को मिले पूर्ण पेयजल

बीकानेर, (समाचार सेवा)भाजपा जस्सूसर मंडल प्रतिनिधि मंडल ने बीकानेर शहर के वार्ड संख्या 40 रामपुरा बस्ती क्षेत्र में नहर बंदी के कारण पेयजल की भयंकर किल्लत से परेशान आम जनता के बीच पहुंचकर पेयजल समस्या की सुनवाई की। वार्ड पार्षद मांगीलाल बिश्नोई ने कहा कि यदि पेयजल टैंकर व्यवस्था सुचारू नहीं रही तो जल मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला के घर के आगे प्रदर्शन करेगी जिसकी किया जाएगा।

सुनवाई में आमजन माताओं बहनों ने कहा कि पीने के पानी हमारे क्षेत्र में एक बूंद भी नहीं आ रहा है नहाना और शौचालय के लिए पानी तो दूर की बात है। पेयजल समस्या के मद्देनजर भाजपा जस्सूसर मंडल प्रतिनिधिमंडल में शामिल मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा,पूर्व मंडल अध्यक्ष जेपी व्यास,

वार्ड पार्षद मांगीलाल बिश्नोई, उमेश तंवर, मंडल महामंत्री चोरूलाल सुथार, मंडल उपाध्यक्ष जुगल आचार्य ने मोबाइल से व्हाट्सएप कोल फोन के माध्यम से अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, अधिशासी अभियंता वी वर्मा, से पेयजल समस्या के निस्तारण हेतु विस्तार से बात की।

जस्सूसर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश ओझा ने कहा कि नगर स्थापना दिवस आखातीज और रोजे के समय पानी नहीं मिल पाना जनता के साथ कुठाराघात है। पूर्व मंडल अध्यक्ष जेपी व्यास ने कहा कि पानी की जो सप्लाई होती है वह कम से कम डेढ़ घंटा तक हो तथा रोजाना पांच टैंकर पानी जलदाय विभाग द्वारा आम जनता के बीच पहुंचाएं।

इस विषय पर अधिशासी अभियंता वर्मा ने कहा कि जल विभाग रोजाना रामपुरा बस्ती के क्षेत्र में रोजाना पांच टैंकर पीने के पानी का आज से ही भेजेगा। इसकी स्वीकृति अभी जारी करता हूं जल अधिकारी वर्मा ने तुरंत ही पेयजल पानी के रोजाना पांच पानी टैंकर की स्वीकृति प्रदान की।

जिससे आम जनता के साथ-साथ जस्सुसर मंडल प्रतिनिधि मंडल ने धन्यवाद व आभार व्यक्त किया  पार्षद प्रतिनिधि और मंडल उपाध्यक्ष जुगल आचार्य ने कहा कि वार्ड 40 पुर्व में पहले हमारे जस्सुसर मंडल  का क्षेत्र था इसलिए हम यहां की जन समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

जनसमस्याओं के लिए समाधान के लिए तत्पर रहते हैं प्रतिनिधिमंडल में जस्सूसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, पूर्व मंडल अध्यक्ष जेपी व्यास, वार्ड पार्षद मांगीलाल बिश्नोई, उमेश तवर ,मंडल महामंत्री चोरू लाल सुथार, और पार्षद प्रतिनिधि और मंडल उपाध्यक्ष जुगल आचार्य मौजूद रहे।

‘आॅक्सीजन मित्र’ कैप पहनाकर नर्सिंग विद्यार्थियों को सौंपी आॅक्सीजन अपव्यय रोकने की जिम्मेदारी

बीकानेर, (समाचार सेवा)नगर निगम आयुक्त ए.एच. गौरी ने मंगलवार को एमसीएच विंग के वार रूम में नर्सिंग विद्यार्थियों को ‘आॅक्सीजन मित्र’ कैप पहनाकर आॅक्सीजन का अपव्यय रोकने की जिम्मेदारी सौंपी।

निगम आयुक्त ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौर में आॅक्सीजन जीवनदायिनी है, किसी भी स्थिति में इसका अपव्यय नहीं हो तथा प्रत्येक मरीज को आवश्यकता के अनुसार आॅक्सीजन मिले, इसके मद्देनजर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार यह पहल की गई है।

आॅक्सीजन मित्र के रूप मेें नियुक्त नर्सिंग विद्यार्थी अस्पताल में आॅक्सीजन सप्लाई पर नजर रखें। कोविड मरीजों को आवश्यकता के अनुरूप आॅक्सीजन सप्लाई होती रहे तथा जरूरत नहीं होने की स्थिति में इसका अपव्यय नहीं हो। इस दौरान डाॅ शंकर लाल जाखड़ व कपिल पारीक मौजूद रहे।

—–

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!