Loading Now

updates

बीकानेर शहरी क्षेत्र में 25 से 45 अधिकतम गति सीमा में चल सकेंगे वाहन

Vehicles will be able to run at a maximum speed limit of 25 to 45 in Bikaner urban area

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  शहर में यातायात के सुगम प्रवाह तथा जन सुरक्षा की दृष्टि से वाहन संचालन की अधिकतम गति सीमा निर्धारित की गई है।

आदेशानुसार शहर के परकोटे के भीतर (कोटगेट के अंदर) संपूर्ण पुराना गहन रिहायशी एरिया, नत्थूसर गेट से शीतला गेट, जनता प्याऊ, सुथारों की गुवाड़, सर्वोदय बस्ती, गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर व भीनाशहर क्षेत्र में अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा पर ही वान चलाया जा सकेगा।

वहीं, महात्मा गांधी रोड, रेलवे स्टेशन रोड, अंबेडकर सर्किल से रानीबाजार पुलिया, रानीबाजार चौराहा होते हुए गोगागेट होते हुए कोचर सर्किल तक, अंबेडकर सर्किल, पीबीएम हॉस्पिटल रोड, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, म्यूजियम तिराहा, पब्लिक पार्क क्षेत्र, जूनागढ़ के सामने से कीर्ति स्तंभ होते हुए भीमसेन सर्किल, चौखूंटी रोड, पवनपुरी, जयनारायण व्यास कॉलोनी, करणीनगर व समतानगर का संपूर्ण क्षेत्र,भुट्टो का बास, रामपुरा बस्ती, मुक्ताप्रसाद नगर, मुरलीधर व्यास नगर के संपूर्ण क्षेत्र में 30 किमी प्रति घंटा की रफतार से वाहन चल सकेंगे।

इन क्षेत्रों के अलावा संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र यथा नोखा रोड, जैसलमेर रोड व श्रीगंगानगर रोड एवं पूगल फांटे से शोभासर वाया सब्जी मंडी रोड पर वाहनों की गति सीमा 45 किमी प्रति घंटा अधिकतम गति सीमा निर्धारित की गई है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी कर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार शहर के विभिन्न मार्गों पर मोटर वाहनों की गति मोटर वाहन अधिनियम, सहपठित राजस्थान मोटर वाहन नियम द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मोटर वाहनों की अधिकतम गति निर्धारित की है।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!