Loading Now

updates

पावर पॉइंट प्रेजेन्‍टेशन प्रतियोगिता में ऋतु, अनुष्का व हिमानी रही अव्‍वल

Ritu, Anushka and Himani were the winners in the Power Point Presentation Competition

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया  (आईसीएसआई) बीकानेर चैप्टर द्वारा “विकसित भारत में कंपनी सेक्रेटरी की भूमिका” विषय पर आयोजित पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में ऋतु राठी, अनुष्का कर्नानी  व हिमानी सुथार ने क्रमश प्रथम,  द्वितीय व तृतीय स्‍थान हासिल किया है।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन सीएस पूजा असोपा और सीएस सुमती पुगलिया द्वारा किया गया। बीकानेर चैप्टर ऑफ एनआईआरसी ऑफ आईसीएसआई द्वारा शुक्रवार को चैप्टर कार्यालय परिसर में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में कंपनी सेक्रेटरी की रणनीतिक, नैतिक और प्रशासनिक भूमिका पर प्रकाश डाला।

प्रतिभागियों ने कॉर्पोरेट गवर्नेंस, विधिक अनुपालन, पारदर्शिता, और सतत विकास में सीएस की भूमिका को अपने प्रस्तुति के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में बीकानेर चैप्टर की चेयरपर्सन सीएस पूजा असोपा ने स्वागत भाषण दिया। सीएस श्वेता जैन ने आभार जताया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!