
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। शेयर मार्केट से जुड़े बीकानेर के व्यवसायी पीयूष शंगारी को अंतरराष्ट्रीय नंबर से वॉइस कॉल व वॉइस नोट के माध्यम से 5 करोड़ रुपए नहीं दिये जाने पर जान से मार देने की धमकी दी गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रंगदारी की यह धमकी गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने व्यवसायी को धमकी मिलने की खरब की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। विभिन्न टीमें गठित की गई है। पुलिस के अनुसार पीयूष को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से वॉइस कॉल व वॉइस नोट के माध्यम धमकी मिली है। रंगदारी की मांग की गई है। रंगदारी ना देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई है।


व्यवसायी को पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की गई है। पुलिस जांच कर रही है कि धमकी वास्तव में गोदारा गैंग के माध्यम से दी गई है अथवा उसके नाम से किसी अन्य ने धमकी दी है। पीयूष शंगारी बीकानेर मे व्यास कॉलोनी स्थित वीथोनिक शेयर और कमोडिटी मार्केट के सीईओ हैं। पीयूष ने मीडियाकर्मियों को बताया, अंतरराष्ट्रीय नंबर से वॉइस कॉल व वॉइस नोट से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।
रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने शंगारी की सुरक्षा बढ़ा दी है। शंगारी के घर के बाहर पुलिस के जवान तैनात किए हैं। इस मामले में पुलिस की एक नेटवर्क पर खास नजर है जो गैंगस्टर्स को सूचना मुहैया करवाते हैं। बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान, बीकानेर के जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने भी मामले पर नजर रखी हुई है।