Loading Now

updates

मसली हुई दाल से मील के पत्थर तक’ पुस्तक का विमोचन

Release of the book 'From Mashed Dal to Milestones'

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  जस्‍सूसर गेट स्थित डॉ. श्याम अग्रवाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. श्‍याम अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्‍तक मसली हुई दाल से मील के पत्थर तक’ का लोकार्पण किया गया।

पुस्तक ‘मसली हुई दाल…’ भारतीय बच्चों के पालन-पोषण और पोषण मैन्युअल पर आधारित है। यह पुस्तक छोटे बच्चों से लेकर 18 साल तक के बच्चों के परवरिश करने वाले अभिभावकों के लिए उपयोगी है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. राहुल जैन का सम्मान किया गया।

समारोह में उप निदेशक (जनसंपर्क) डॉ. हरिशंकर आचार्य, जयपुर के गठिया रोग विशेषघ डॉ राहुल जैन, डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली, साहित्यकार हरीश बी शर्मा, ऋतु शर्मा, डॉ. नमामी शंकर आचार्य, अनूप रंगा, शांतिलाल भोजक और राजकुमारी व्यास मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!