छठ पूजा का अंतिम दिन, संतान सुख पाने के लिये किया व्रत

Today is the last day of Chhath Puja, fasting to get child happiness
Today is the last day of Chhath Puja, fasting to get child happiness

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) छठ पूजा का अंतिम दिन, संतान सुख पाने के लिये किया व्रत, संतान सुख पाने के लिये किया छठ मैया का व्रत, छठ पूजा का आज अंतिम दिन सोमवार 31 अक्तूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पर्व संपन्न होगा।

लोक आस्था से जुड़ा यह महापर्व छठ कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाया जाता है। मान्‍यता है कि संतान सुख  चाहने वालों के लिए छठी मैया का व्रत वरदान से कम नहीं होता है। आज उदयगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती छठ के व्रत का पारण किया जाएगा। अर्घ्य में सूर्य देवता को जल, दूध अर्पित किया जाएगा। कहते हैं कि सूर्य को अर्घ्य देने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है। सौभाग्य बना रहता है।

बुद्धि पर अच्‍छा असर पड़ता है। मान-सम्मान में वृद्धि होती है।  छठ पर्व शुक्रवार 28 अक्तूबर को नहाए-खाय के साथ शुरु हुआ।  शनिवार 29 अक्तूबर को छठ पर्व का दूसरा दिन खरना मनाया गया।

रविवार को 30 अक्तूबर को डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया। 36 घंटे निर्जला व्रत रख छठी मैया और सूर्य देव की पूजा की गई। यह पर्व प्रकृति से जुड़ा हुआ पर्व माना जाता है।