USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। आईपीएस कावेंद्र सागर ने संभाला बीकानेर एसपी का कार्यभार, बीकानेर के नए एसपी कावेंद्र सागर ने बुधवार को कार्यभार संभाला। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में सागर ने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस विभाग की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारना, बीकानेर में कानून व्यवस्था दुरस्त रखना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा।
उन्होंने कहा कि अपराधियों के साथ पुलिस की संलिप्तता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराध पर अंकुश लगाकर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिये पुलिस बीट प्रणाली को मजबूत किया जाएगा। जिले से लगती सीमा पर विशेष निगरानी रहेगी।

रात्रि कालीन गश्त पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
एसपी सागर ने कहा कि शराब माफिया, खनिज माफियाओं सहित संगीन अपराध करने वालों पर पुलिस शिकंजा कसेंगी। साथ ही रात्रि कालीन गश्त पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जानकारी में रहे कि एसपी सागर इससे पूर्व डीसीपी ईस्ट जयपुर के पद पर कार्यरत थे। रविवार की रात जारी तबादला सूची में सागर को बीकानेर एसपी नियुक्त किया गया।
बुधवार की सुबह एएसपी ग्रामीण डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने सागर को जिला पुलिस अधीक्षक पद का चार्ज दिया। सागर 2015 बैच के आईपीएस हैं। वे पूर्व में कोटा ग्रामीण तथा बांसवाड़ा के जिला पुलिस अधीक्षक पर पर रह चुके हैं।


