Loading Now

updates

ग्रामीण हाट में 18 अक्टूबर तक चलेगा हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपो

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित “हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपो- विरासत विव्स का उद्घाटन शनिवार 11 अक्‍टूबर शाम को किया गया। यह एक्सपो 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 11 से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा।

मेले में देश के 13 राज्यों पश्चिम बंगाल, गोवा, असम, बिहार, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा, यूपी, एचपी, एपी तथा कश्मीर के विभिन्न हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट के एक से बढ़कर एक उत्पादों की 42 स्टॉल लगाई गई है। मेले के उद्घाटन अवसर पर आचार्य ग्रुप के विकास सेवग ने शंखनाद किया। केशव किराडू, सचिन रंगा व मनीष कुमार ने नगाड़े की प्रस्तुति दी। मेले में कठपुतली का भी प्रदर्शन किया गया।

संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता, एसीबी डीआईजी भुवन भूषण यादव, नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, एसडीएम बीकानेर (आईएएस) सुश्री महिला कसाना, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्वाति शर्मा,सीसीएफ हनुमानाराम, एडीएम सिटी रमेश देव, एडिशनल एसपी ग्रामीण कैलाश सांदू, बीडीए उपायुक्त कुणाल राहड़, ऋषि सुधांशु पांडेय, बीडीए तहसीलदार महेंद्र सिंह रतनू आदि ने मेले का आवलोकन किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!